Zoom को लग सकता है बड़ा झटका!, अब Microsoft Team पर 250 लोग कर सकेंगे वीडियो कॉल
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sun, May 10, 2020 05:51 PM IST
देशभर में हुए लॉकडाउन के बीच वीडियो कॉल का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है. आजकल यूजर्स मीटिंग के लिए वीडियो कॉल ऐप (Video call app) का इस्तेमाल कर रहे हैं. कोरोना के चलते लोग जहां आपस में मिल नहीं पा रहे हैं, वहीं कई कंपनियां भी अपनी ऑफिशियल मीट को करने के लिए कई तरह के वीडियो कॉल ऐप का इस्तेमाल करने लगी हैं. ज्यादातर लोग जूम, गूगल मीट (Google meet) और माइक्रोसॉफ्ट टीम (Microsoft Team) का इस्तेमाल वीडियो कॉलिंग के लिए कर रहे हैं.
1/5
जूम, गूगल पर अधिकतम सीमा 50 की
2/5
दुनिया भर में हैं 7.5 करोड़ यूजर्स
TRENDING NOW
3/5
फ्री प्लान में जुड़ सकेंगे 20 लोग
4/5