सबसे सस्ते ये 5G स्मार्टफोन आप भी ला सकते हैं घर, जानें क्या-क्या होंगे इसमें
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sun, Dec 20, 2020 03:53 PM IST
5G Smartphones in India: जमाना अब 5जी (5G) का आने वाला है. कंपनियां अब 5जी नेटवर्क वाले स्मार्टफोन भी बनाने लगी है. भारत में भी मोबाइल कंपनियां 5जी नेटवर्क की क्षमता वाले स्मार्टफोन बेचती हैं. आप चाहें तो मार्केट में कुछ सस्ते ऐसे स्मार्टफोन भी खरीद सकते हैं. 5जी नेटवर्क पर भारत सहित दुनियाभर में काम चल रहा है. मार्केट में आप इस तरह के हैंडसेट मोटोरोला, वन प्लस, वीवो और आईक्यू जैसे ब्रांड में खरीद सकते हैं. (ज़ी बिज़नेस)
1/5
मोटो जी 5जी
मोटो जी 5जी स्मार्टफोन की कीमत 20,999 रुपये है. इसमें स्टोरेज ऑप्शन 6GB RAM + 128GB है. स्मार्टफोन में आपको 6.7 इंच Max Vision डिस्प्ले मिलता है जो कि HDR 10 को सपोर्ट करता है. फोन में पंच-होल सेल्फी कैमरा सेटअप है. यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 750 G 5G प्रोसेसर पर बेस्ड है. फोन में 5000mAh की बैटरी लगी है. इसमें 20W फास्ट चार्जिंग सिस्टम लगा है. यह Android 10 पर बेस्ड है. फोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ा सकते हैं. (ज़ी बिज़नेस)
2/5
वन प्लस नोर्ड
इस 5जी स्मार्टफोन के लिए कम से कम 24,999 रुपये खर्च करने होंगे. आपको फोन में 12GB RAM + 256GB स्टोरेज कैपिसिटी मिलती है. OnePlus Nord भारत में 6GB RAM और 8GB RAM ऑप्शन्स में उपलब्ध है. 6GB RAM वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है. स्मार्टफोन में 6.44 इंच फुल एचडी प्लस Fluid AMOLED डिस्प्ले है. फोन के डिस्प्ले रिजॉल्यूशन 2400x1080 पिक्सल है. इसमें Qualcomm Snapdragon 765G 5G SoC प्रोसेसर है. यह 12GB तक के RAM वेरिएंट में उपलब्ध है. 256GB तक मेमोरी को एक्सपेंड कर सकते हैं. (ज़ी बिज़नेस)
TRENDING NOW
3/5
आईक्यू 3
यह फोन (12GB रैम औऱ 256GB स्टोरेज वेरिएंट) आप 34,990 रुपये में खरीद सकते हैं. IQoo 3 स्मार्टफोन में 4370mAh की बैटरी है. स्मार्टफोन में 6.44 इंच की स्क्रीन है. स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. फोन में Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर दिया गया है. इसके अतिरिक्त डिवाइस में 48MP + 8MP + 13MP + 2MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप है. सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा है. इसके 12जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 44,990 रुपये है. (ज़ी बिज़नेस)
4/5