10 हजार रुपये तक में ये स्मार्टफोन आपको आ सकते हैं पसंद, यहां जानें डिटेल
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sat, Mar 28, 2020 06:15 PM IST
अगर आप बजट स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो इस महीने भी बाजार में कुछ स्मार्टफोन हैं जो आपकी कई जरूरतों को कम पैसे में भी पूरी कर देंगे. इस बजट में आपके सैमसंग, शाओमी, वीवो, मोटोरोला और रीयलमी जैसे दिग्गज ब्रांड के स्मार्टफोन खरीद सकते हैं. आइए यहां हम उन खास हैंडसेट पर एक नजर डालते हैं जो कम पैसे में भी आपके काम आ सकते हैं.
1/5
रेडमी नोट 8 64जीबी
शाओमी का स्मार्टफोन Redmi Note 8 (64GB) एक बजट फोन है जिसमें आपको काफी अच्छे फीचर्स मिलते हैं. यह एक Dual सिम Smartphone है. फ़ोन में 6.39 इंच डिस्प्ले है. इसमें 4000 mAh की बैटरी, 48 + 8 + 2 + 2 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा और Qualcomm Snapdragon 665 प्रोसेसर समेत कई फीचर्स मौजूद हैं. इसकी कीमत अमेजन पर 10499 रुपये है. (BGR)
2/5
रीयलमी 5 आई
जनवरी 2020 में लॉन्च हुआ यह स्मार्टफोन बजट में एक बेहतर स्मार्टफोन है. इसमें 6.52 इंच का डिस्प्ले, 5000 mAh क्षमता की बैटरी, 12 + 8 + 2 + 2 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा, 8 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा मौजूद है. यह एक Dual सिम Smartphone है. स्मार्टफ़ोन 4 GB रैम के साथ आता है. क्रोमा पर इसकी कीमत 9,499 रुपये है. (BGR)
TRENDING NOW
3/5
सैमसंग गैलेक्सी एम10एस
4/5
रीयलमी 3आई
5/5