अगर WhatsApp पर करते हैं ग्रुप चैट्स तो हो जाएं सावधान!, अनजान यूजर्स पढ़ रहे सारे मैसेज
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sat, Feb 22, 2020 03:13 PM IST
आजकल WhatsApp पर ग्रुप में चैटिंग करना काफी मजेदार होता है. अक्सर लोग अपने दोस्तों, फैमिल मैंबर्स और ऑफिस कलीग्स के ग्रुप में चैटिंग करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन ग्रुप्स में चैटिंग करने से आपके WhatsApp की प्राइवेसी खत्म हो सकती है. अगर नहीं तो आज हम आपको बताते हैं कि कैसे कोई दूसरा व्यक्ति आपके मैसेज को आसानी से पढ़ सकता है.
1/5
खत्म हो सकती है प्राइवेसी
ग्रुप एडमिन्स मेंबर ऐड करने के लिए वॉट्सऐप के 'Invite to Group via Link' फीचर का इस्तेमाल करते हैं. अगर यह इन्वाइट लिंक प्राइवेट नहीं होगा तो आपकी प्राइवेसी खत्म होने का खतरा बढ़ जाएगा. इसके अलावा अगर कोई भी यूजर इस लिंक को इंटरनेट पर गलत जगह शेयर कर दें तो यह आपके लिए परेशानी का भी कारण बन सकता है.
2/5
कोई भी कर सकता है डेटा एक्सिस
TRENDING NOW
3/5
जॉर्डन विल्डन की पत्रकार ने बताई कमी
वॉट्सऐप की इस बड़ी खामी के बारे में सबसे पहले जॉर्डन विल्डन नाम की एक पत्रकार ने बताया था. जॉर्डन विल्डन ने अपने ट्वीटर पर ट्वीट करके इसके बारे में बताया था. उन्होंने बताया कि 'Invite to Group via Link' के URL को अगर गूगल इंडेक्स करता है तो कोई भी आपके सही सर्च टर्म के जरिए इसे आसानी से ढूंढ सकता है.
4/5