Apple WWDC 2022: iOS 16 OS, Watch OS 9 से लेकर MackBook Pro हुआ लॉन्च, यहां देखें क्या कुछ है नया
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Jun 07, 2022 12:48 PM IST
Apple WWDC 2022 Highlights: एप्पल ने अपने 6 जून को आयोजित वर्चुअल इवेंट (Apple WWDC 2022) में बहुत कुछ पेश किया है. इवेंट में कंपनी ने iOS16 OS को सबसे पहले पेश किया, जिसके बाद कंपनी ने WatchOS 9, macOS Ventura, iPad OS 16, M2 processor, Macbook Air 2022 और Macbook Pro जैसे कई शानदार अपडेट्स पेश किए. आइए जानते हैं किन प्रोडक्ट्स पर कौन-सा मिलेगा अपडेट.
1/7
iOS 16 OS
एप्पल ने अपने इवेंट में सबसे पहले iOS 16 OS पेश किया. ये कंपनी का नया ऑपरेटिंग सिस्टम है, जिसका काफी समय से इंतजार किया जा रहा था. इसमें यूजर्स को लॉक स्क्रीन, लाइव स्क्रीन एक्टिविटीज, फोकस फिल्टर, Undo & Edit, SharePlay, Dictation, Live Text: Apple और Apple Pay later जैसे कई शानदारी फीचर्स मिलने वाले हैं.
2/7
M2 processor
TRENDING NOW
3/7
MacBook Air 2022 and MacBook Pro
4/7
Watch OS 9
वॉचओएस 9 अपडेट शुरुआत में उन डेवलपर्स के लिए जारी किया गया है, जो ऐप्पल डेवलपर प्रोग्राम का हिस्सा हैं. इसे कई नए वॉच फेस और फिटनेस फीचर्स के साथ लाया गया है. WatchOS 9 में रिफ्रेश्ड वॉच फेस ऐड किए गए हैं. इसके साथ यूजर्स को Siri का नया यूजर इंटरफेस (UI) भी मिल रहा है. WatchOS 9 में अब नए पोडकास्ट को सर्च करने की सुविधा भी मिल रही है. नया वॉचओएस एक AFib History फीचर लाता है जो यूजर्स को एक विशेष अवधि - दिन या हफ्ते के समय में एट्रियल फिब्रिलेशन की स्थिति को ट्रैक और मॉनिटर करने का फायदा देता है.
5/7
Apple iPadOS 16
6/7
macOS Ventura
7/7