Apple iPhone, मैकबुक से लेकर सब कुछ मिल रहा है सस्ता- Vijay Sales पर पाएं तगड़ा ऑफर
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Mon, Mar 07, 2022 05:39 PM IST
इंटरनेशनल वूमेन डे हर साल 8 मार्च को सेलिब्रेट किया जाता है. ऐसे में आप अपने घर की महिलाओं या फिर क्लोज वंस को कुछ खास गिफ्ट करने चाहते हैं, तो ये खबर आपके लिए ही है. आप अपनी फीमेल फ्रैंड्स को आईफोन या फिर मैकबुक गिफ्ट कर सकते हैं. इन आइटम्स पर Vijay Sales जबरदस्त डिस्काउंट दे रही है. इसमें iPhone 11, iPhone 12, iPhone 13 और Macbook Air और Pro शामिल हैं. आइए जानते हैं आप इन प्रोडक्ट्स को कम कीमत में खरीदकर कैसे गिफ्ट कर सकते हैं.सबसे पहले आप Vijay Sales पर जाएं, वहां विजिट कर इन आइम्ट पर मिल रहे डिस्काउंट को चेक करें. इस डिवाइसेस पर कंपनी बैंक ऑफर्स भी उपलब्ध करा रही है. अगर आप ICICI, Kotak और SBI बैंक का क्रेडिट-डेबिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं, तो आपको खरीदारी पर हजारों रुपए तक का डिस्काउंट मिल सकता है.
1/6
आईफोन 11
2/6
आईफोन 12
TRENDING NOW
4/6
आईफोन 13 प्रो
5/6
मैकबुक एयर
6/6