Apple iOS 16- Android 13 के फीचर्स से आपके फोन्स बनेंगे और 'स्मार्ट', जानिए यूजर्स कैसे हुए सरप्राइज
Apple iOS 16- Android 13 updated features: स्मार्टफोन में मौजूद फीचर्स तब तक आपको अच्छा नहीं लगते, जब तक वो आपकी जरूरतों को पूरा नहीं कर देते हैं. लेकिन दिन पर दिन आपके स्मार्टफोन को और भी ज्यादा स्मार्ट बनाने के लिए नए Operating System इसमें हेल्प करते हैं. साल के हर मिड में एप्पल और गूगल अपने डेवलपर कॉन्फ्रेंस में सॉफ्टवेयर्स को बेहतर बनाता है. कंपनी अपने OS में नए-नए फीचर्स को ऐड करता है. इस बार Apple कुछ नया लेकर आया है. कंपनी ने Ios 16 को पेश कर कई सारे बेहतरीन फीचर्स पेश किए हैं. आइए जानते हैं Android 13 के मुकाबले एप्पल अपने यूजर्स को कितना कर रहा सरप्राइज. Apple का Ios 16 वर्जन iPhone 8 और उससे आगे के फोन्स के लिए सिंतबर में पेश हो जाएगा. इसी के साथ गूगल ने अपना Android 13 पेश किया है. ये ऑपरेटिंग सिस्टम नॉन- एप्पल स्मार्टफोन्स पर चलेगा.