Apple Event 2022: नए रंग में iPhone 13, iPad Air से लेकर Mac Studio तक ये प्रोडक्ट्स हुए लॉन्च, कीमत लाखों रुपए पार
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Wed, Mar 09, 2022 11:34 AM IST
Apple Event 2022: एप्पल ने अपने ‘Peek Performance’ इवेंट पर कई सारे नए प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं. इनमें iPhone SE (2022), नया iPad Air, iPad Air 5, Mac Studio, M1 Ultra चिप, 5K Studio Display जैसे कई डिवाइसेस शामिल हैं. कंपनी ने iPhone 13 और iPhone 13 Pro का नया कलर वेरिएंट भी पेश किया है. आइए जानते हैं इन डिवाइसेस से जुडें फीचर्स, कीमत और स्पेसिफिकेशंस के बारे में.
1/7
Apple TV+ का नया प्रोग्राम
2/7
Apple iPhone 13 और 13 Pro का नया कलर वेरिएंट
TRENDING NOW
3/7
Apple आईफोन एसई (2022)
4/7
iPhone SE (2022) की कीमत
5/7
नया iPad Air
एप्पल ने नए iPad Air में M1 चिप का इस्तेमाल किया है. इस चिपसेट को कंपनी अपने मैकबुक डिवाइस में इस्तेमाल करती है. यह आईपैड दो स्टोरेज ऑप्शन 64GB और 256GB में उपलब्ध होगा. साथ ही इसमें कनेक्टिविटी के लिए 5G नेटवर्क का सपोर्ट मिलेगा. नए iPad Air के Wi-Fi Only मॉडल की शुरुआती कीमत 54,900 रुपये है और Wi-Fi + Cellular मॉडल की शुरुआती कीमत 68,900 रुपये है.
6/7
मैक स्टूडियो
Mac Studio एक छोटे फॉर्म फैक्टर वाली मशीन है, जो एप्पल सिलिकन से लैस है. ये डिवाइस M1 Max और नए M1 Ultra चिपसेट के ऑप्शन के साथ आता है. कंपनी का कहना है कि ये दोनों ऑप्शन इसके 27-इंच iMac से CPU और ग्राफिक्स परफॉर्मेंस में कई गुना आगे हैं. Mac Studio की कीमत 1,89,900 से शुरू होती है, इसकी सेल 18 मार्च से शुरू होगी.
7/7