5G Smartphone की 2021 में कितनी होगी कीमत? जानिए इस टेलिकॉम कंपनी ने क्या लगाया दांव
Written By: अंकिता वर्मा
Thu, Dec 10, 2020 11:37 AM IST
Reliance Jio 4G मोबाइल हैंडसेट और अन्य उपकरण की कीमतों को नीचे लाने के लिए रियलमी और अन्य कंपनियों के साथ काम कर रहा है. Jio के President (Handset & Mobility) सुनील दत्त ने कहा कि बाजार में सस्ते 4जी और 5जी डिवाइस की जरूरत है. कीमत नीचे आने से जो लोग अब भी 2G हैंडसेट का इस्तेमाल कर रहे हैं वे 4G और 5G का रुख कर पाएंगे.
1/5
4G Jio Phone
दत्त ने भारतीय मोबाइल कांग्रेस 2020 में कहा कि एक कंपनी के तौर पर रिलायंस Jio ने पहले भी 4G कनेक्टिविटी का फायदा पहुंचाने के लिए Jio Phone से सस्ते उपकरण लोगों तक पहुंचाए हैं. अन्य 4G डिवाइस के लिए हम Realme और दूसरी कंपनियों के साथ काम कर रहे हैं. हमारी कोशिश है कि लोगों के लिए इन डिवाइस को और सस्ता बनाया जाए.
2/5
5g तकनीक
उन्होंने कहा कि Jio सिर्फ मोबाइल फोन पर काम नहीं कर रही है बल्कि वह दूसरे कनेक्टेड (इंटरनेट से जुड़े हुए उपकरणों) फोन पर भी काम कर रही है. Realme के CEO माधव सेठ ने कहा कि भविष्य में 5G तकनीक में Innovation के कई मौके पैदा होंगे. यह सिर्फ स्मार्टफोन तक नहीं सीमित नहीं रहेंगे. ज्यादा से ज्यादा लोगों तक 5G फोन पहुंचाने में चिपसेट की भूमिका अहम होगी.
TRENDING NOW
3/5
डिजिटल वर्ल्ड में 2g फोन
4/5