PhonePe यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, अब मिलेगा नया फायदा, कंपनी ने जोड़ा नया फीचर
सभी फोनपे और स्विगी के यूजर्स के लिए अच्छी ख़बर है. डिजिटल पेमेंट ऐप फोनपे (PhonePe)जल्द ही भारत के सबसे बड़ डिलीवरी पार्टनर स्विगी (Swiggy) को अपने स्विच प्लेटफॉर्म से जोड़ने जा रहा है.
सभी फोनपे और स्विगी के यूजर्स के लिए अच्छी ख़बर है. डिजिटल पेमेंट ऐप फोनपे (PhonePe)जल्द ही भारत के सबसे बड़ डिलीवरी पार्टनर स्विगी (Swiggy) को अपने स्विच प्लेटफॉर्म से जोड़ने जा रहा है. फोनपे के 20 करोड़ से ज्यादा यूजर्स है, जो की अब ऐप के जरिए खाना ऑनलाइन ऑर्डर कर पाएगें.
फोनपे स्विच के प्रमुख रितुराज रौतेला के मुताबिक फोनपे स्विच के जरिए से हमारी कोशिश है कि हम एक साथी ऐप इकोसिस्टम का निर्माण करें. ये हमारे यूज़र्स को कई ऐप के साथ इस्तेमाल करने और अटैच करने का एक बहुत ही आसान तरीका है. साथ ही रितुराज ने बताया कि फोनपे स्विच के लॉन्च के बाद से कंपनी को बेहतरीन यूज़र ट्रांजेक्शन मिल रहा है.
PhonePe के 200 मिलियन यूजर्स अब Swiggy ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये सर्विस उन सभी 520 शहरों में होगी, जहां स्विगी भारत में खाना डिलिवर करती है.फोनपे ऐप भोजन, किराने, स्वास्थ्य और फिटनेस, खरीदारी और यात्रा और मनोरंजन जैसे चीजे फोनपे स्वीच से यूज करने की परमिशन देता है. यूजर्स इन एप्स को बिना डाउनलोड किए, एक टैप से लॉग इन कर सकते हैं. इस तरीके से फोनपे को लोगो के बीच अपनी रीच को बढ़ा रहा है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
फोनपे स्विच से स्वीगी का करें इस्तेमाल
सबसे पहले यूजर्स को फोनपे (PhonePe) ऐप खोलना होगा.
स्विच आइकन पर टैप करना होगा.
यहां से फिर Swiggy App को सेलेक्ट करें.
इसके बाद अपनी पसंद का रेस्टोरेंट चुने
फिर अपने फेवरेट फूड को सेलेक्ट करके पेमेंट कर दें.
05:38 PM IST