स्मार्टफोन की दुनिया में हलचल मचाएगा OPPO Reno2, इस दिन लॉन्च होगा यह फोन
OPPO कंपनी का Reno2 स्मार्टफोन पहली बार 48MP क्वाड कैम के साथ आने वाला है और इसके 20x डिजिटल ज़ूम फीचर के साथ आप और भी ब्राइट और क्लियर फोटोग्राफ्स ले सकेंगे.
स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी ओप्पो 28 अगस्त को भारत में नई Reno2 सीरीज लॉन्च करने जा रही है. भारत में इस फोन की ग्लोबल लॉन्चिंग होगी.
स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी ओप्पो 28 अगस्त को भारत में नई Reno2 सीरीज लॉन्च करने जा रही है. भारत में इस फोन की ग्लोबल लॉन्चिंग होगी.
स्मार्टफोन बनाने वाली प्रमुख कंपनी ओप्पो 28 अगस्त को भारत में नई Reno2 सीरीज लॉन्च करने जा रही है. भारत में इस फोन की ग्लोबल लॉन्चिंग होगी. नए इनोवेशन और खूबसूरत डिजाइन से OPPO बजट सेगमेंट से लेकर प्रीमियम तक, सभी प्रकार के ग्राहकों का मनपसंद ब्रांड बन गया है. OPPO ब्रांड के चाहने वालों के लिए Reno2 भी एक बेहतरीन स्मार्टफोन साबित होगा.
Reno2 स्मार्टफोन भी OPPO कंपनी की इसी विरासत को आगे बढ़ाने वाला है. यह स्मार्टफोन पहली बार 48MP क्वाड कैम के साथ आने वाला है और इसके 20x डिजिटल ज़ूम फीचर के साथ आप और भी ब्राइट और क्लियर फोटोग्राफ्स ले सकेंगे.
5x हाइब्रिड ज़ूम वाले इस फोन में फोटो शूट को और बेहतर बनाने के लिए टेलीफोटो, वाइड एंगल और मोनो लेंस आपकी मदद करेंगे. यही नहीं तेज़ स्पीड से मूवमेंट के दौरान भी आपके फोटो और वीडियो क्लियर आएं, इसके लिए हाई इमेज स्टेबिलाइजेशन फीचर भी इस फोन में मौजूद है. पिक्चर-परफेक्ट नाइट शॉट्स कैप्चर करने के लिए इस फोन में अल्ट्रा डार्क मोड भी है.
TRENDING NOW
टेक्नोलॉजी में क्रिएटिविटी की बात करें तो OPPO तमाम नए प्रयोग करने में हमेशा आगे रहा है. कंपनी के तमाम फ्लैगशिप मॉडल्स ने हर बार ये बात साबित भी की है. खासतौर से Reno सीरीज़ टेक्नोलॉजी और कला का बेहतरीन संगम है. Reno2 के साथ कंपनी खूबसूरत डिज़ाइन और बेहतरीन टेक्नोलॉजी वाला एक और डिवाइस पेश करने जा रही है. यह फोन 3डी कर्व्ड ग्लास बॉडी के साथ आएगा, जो न केवल खूबसूरत दिखता है बल्कि बेहद मजबूत भी है. फोन के फ्रंट में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 और पीछे की तरफ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है.
OPPO Reno2 8GB+256 GB रैम + रॉम कंबिनेशन, VOOC फ्लैश चार्ज 3.0 के साथ 4000 mAh की ताकतवर बैटरी, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G ऑक्टा-कोर SoC और गेम बूस्ट 2.0 के साथ आएगा, जोकि स्पीड और पर्फौरमैंस के मामले में आपको एक नया अनुभव देंगे.
देखें ज़ी बिजनेस लाइव टीवी
टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में तमाम नए सफल प्रयोगों और बेहद खूबसूरत डिज़ाइन लाकर OPPO भारत के स्मार्टफोन बाज़ार का सबसे जाना माना नाम बन चुका है. Reno2 इस ब्रांड का अब तक का सबसे अत्याधुनिक स्मार्टफोन साबित हो सकता है जोकि भारतीय ग्राहकों के स्मार्टफोन एक्सपीरिएंस को नये स्तर तक ले जाएगा.
(रिपोर्ट- दानिश आनंद/ नई दिल्ली)
08:25 PM IST