सावधान! डेटा लीक की है टेंशन? WhatsApp पर आए इन मैसेज से रहें सतर्क, बैंक अकाउंट कर सकता है खाली
WhatsApp पर या ऑनलाइन स्कैम कोई नई बात नहीं हैं. अगर आप सावधानी न रखें तो आपका अकाउंट खाली हो सकता है.
Fraud by Message: फ्रॉड करने वाले कई तरह से लोगों को लूटने या उनका पर्सनल डाटा लीक करने से लिए कई तरीके आजमाते हैं. कभी फेसबुक पर जॉब या लॉटरी का लालच देते हैं तो कभी वाट्सएप या फोन पर टेक्सट मैसेज से लोगों को ठगते हैं. ऐसे मैसेज के झांसे में आने से आपका अकाउंट खाली हो सकता है. इस तरह की लापरवाही भारी पर सकती है. जैसे-जैसे दुनिया एडवांस हो रही है ठगी के तरीके भी बढ़ रहे हैं. अब पेमेंट ऐप के जरिए भी फ्रॉड हो रहे हैं, पेमेंट करना जितना आसान हो गया है, स्कैम के तरीके भी उसी तरह बढ़ रहे हैं. इसलिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना काफी जरूरी है. ये मैसेज ज्यादातर नौकरी से जुड़े, बैंक ओटीपी, बिल या फिर किसी पुराने बैंक अकाउंट वेरिफिकेशन का होता है.
कभी भी नौकरी के लालच में न आए
व्हाट्सएप पर आए दिन नौकरी के नाम पर कई तरह के मैसेज आते हैं. जिनमें कहा जाता है कि आपको सिर्फ 4 से 5 घंटे काम करना होगा. इसके बदले आपको एक अच्छी सैलरी दी जाएगी. आपको बस एक दिए लिंक पर क्लिक कर अपनी जानकारी भरनी होगी. इसके साथ ही कभी-कभी दिए गए नंबर पर कॉल करने को कहा जाता है. कभी भी भूल कर भी ऐसे लिंक पर क्लिक न करें या ऐसे किसी भी दिए गए नंबर पर कॉल न करें. ऐसा करने से आपका अकाउंट खाली हो सकता है.
लकी ड्रॉ या फिर इनाम जीतने से जुड़े मेसेज
कई बार ऐसा होता है कि आपके पास एक मैसेज आएगा जिसमें कहा जाता है कि आपको लाख रुपए या करोड़ों की लॉटरी लगी है. आपको बस दिए गए लिंक पर क्लिक कर अपना डिटेल्स भरना होगा. KBC के नाम पर ठगी सबसे आम है. इसमें मैसेज के साथ लिखा होता है कि आपने की ड्रॉ जीता है. साथ में एक ऑडियो मैसेज भी होता है. जिसमें ये कहा जाता है कि बस आपको अपने बैंक की डिटेल्स देनी है और रुपये आपके अकाउंट में पहुंच जाएंगे.
अपनी OTP की जानकारी शेयर न करें
कभी-कभी अचानक से ही एक ओटीपी आपके फोन पर आता है. उसके साथ ही एक फर्जी कॉल भी आता है. जिसमें ये कहा जाता है कि सामने वाला आपके बैंक से बोल रहा है. आपका अकाउंट बंद होने वाला है. अगर आप चाहते हैं ऐसा न हो तो आपके फोन पर आए ओटीपी को बताना होगा. आप भूल कर भी ऐसी गलती न करे. RBI की तरफ से जारी गाइडलाइन के अनुसार कोई भी बैंक आपसे ओटीपी कभी नहीं मांगता. अगर इस तरह के कोई भी कॉल मैसेज आते हैं तो अपने बैंक में संपर्क करें.
बिल पेमेंट को लेकर फर्जी मैसेज
कई बार ऐसा होता है कि आपके पास ऐसे कॉल या मैसेज आते हैं जिसमें कहा जाता है कि आपने इंटरनेट बिल का भुगतान नहीं किया है और आपका कनेक्शन काट दिया जाएगा. यूजर को कहा जाता है कि आप चाहते हैं कि आपका कनेक्शन न काटा जाए तो दिए गए नंबर पर पेमेंट कर दें. आपका कनेक्शन नहीं कटेगा. नंबर पर कॉल करने के बाद यूजर्स के पूछताछ कर बैंकिंग डिटेल पता की जा सकती हैं. ऐसे स्कैम्स कई राज्यों में सामने आए हैं.
10:40 AM IST