Samsung को पछाड़ कर OnePlus टॉप पर, ये हैं भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले 3 फोन
भारत में OnePlus 6, सैमसंग गैलेक्सी नोट-9 और सैमसंग गैलेक्सी ए-8 स्टार भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले तीन टॉप स्मार्टफोन हैं.
Photo from- Counterpoint
Photo from- Counterpoint
इलेक्ट्रोनिक बाजार के एक बड़े हिस्से पर स्मार्टफोन का कब्जा है. और स्मार्टफोन की बात करें तो भारत में चीनी कंपनियों ने बाजार पर अपनी पकड़े बनाई हुई है. अभी तक शिओमी ने अन्य सभी स्मार्टफोन निर्माताओं को पीछे छोड़ा हुआ था. लेकिन अब एक अन्य चीन की कंपनी ने शिओमी को काफी पीछे छोड़ दिया है. वनप्लस सबको पीछे करते हुए भारत के स्मार्टफोन बाजार में टॉप पर पहुच गया है. वनप्लस ने स्मार्टफोन के 40 फीसदी बाजार पर कब्जा जमा लिया है.
मोबाइल कंपनियों पर नजर रखने वाली संस्था काउंटरप्वाइंट ने अपने सर्वे में यह खुलासा किया है. कंपनी की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में OnePlus 6, सैमसंग गैलेक्सी नोट-9 और सैमसंग गैलेक्सी ए-8 स्टार भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले तीन टॉप स्मार्टफोन हैं. तीसरे नंबर पर Apple है.
वनप्लस 6
OnePlus 6 का हाल ही में भारत में लॉन्च किया था. इसके बाद वनप्लस 6 रेड एडिशन लॉन्च किया गया था. OnePlus 6 में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर है. यह फोन 6 जीबी रैम और 8 जीबी रैम के वेरियंट में लॉन्च किया गया था. इस फोन में 256 जीबी तक की स्टोरेज क्षमता है. इसके अलावा फोन में एंड्रॉयड ओरियो 8.1, 6.28 इंच की फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी ने पहले वर्जन को मिरर ब्लैक, मिडनाइट ब्लैक कलर और मार्वल एवेंजर्स लिमिटेड एडिशन पेश किया. इसके कुछ दिनों बाद इसका रेड एडिशन लॉन्च किया गया था. रेड एडिशन एंबर जैसे इफेक्ट के साथ है और दावा है कि यह खास क्राफ्टमेनशिप और मेटेरियल डिज़ाइन से लैस है.
सैमसंग गैलेक्सी नोट-9
Samsung ने अगस्त में Galaxy Note 9 लॉन्च किया था. यह गैलेक्सी नोट 8 का अपग्रेडेड वेरियंट है. इसका डिजाइन भी नोट-8 की तरह रही है. यह फोन आपके लैपटॉप के लगभग सारे काम कर सकता है. गैलेक्सी नोट 9 के साथ ब्लूटूथ सपॉर्टेड एस पेन स्टायलस दिया गया है. यह स्मार्टफोन ब्लैक, कॉपर, पर्पल और ब्लू कलर में पेश किया गया था. नोट 9 में 6.4 इंच सुपर एमोलेड इनफिनिटी डिस्प्ले, क्वाड एचडी+ रेजॉलशन 2960x1440 से लैस है. सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है.
नोट 9 में फ्लैगशिप 2.7 गीगाहर्ट्ज़ 64-बिट ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 9810 प्रोसेसर दिया गया है. कंपनी ने दावा किया है कि नोट 9 गैलेक्सी नोट 8 से 33 प्रतिशत ज्यादा तेज है और यह फोन ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है.
काउंटरप्वाइंट के मुताबिक, स्मार्टफोन मार्केट में 28 फीसदी की हिस्सेदारी के साथ दक्षिण कोरिया का Samsung दूसरे नंबर पर रही है. Apple 25 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ तीसरे नंबर पर है.
01:33 PM IST