OnePlus Ace 2 Pro: इस दिन लॉन्च होगा वनप्लस का ये धांसू Smartphone, लुक और फीचर देख उड़ जाएंगे होश!
OnePlus Ace 2 Pro Launch Date: वनप्लस मार्केट में एक और 5G Smartphone उतारने के लिए तैयार है. 24GB RAM और दमदार प्रोसेसर से लैस इस फोन को अगले हफ्ते लॉन्च किया जाएगा. पढ़े डीटेल्स.
OnePlus Ace 2 Pro Launch Date: OnePlus अपने 5G स्मार्टफोन्स की भरमार कर रहा है. हाल ही में कंपनी ने OnePlus Nord CE 3 Lite लॉन्च किया था. अब Ace की बारी है. कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट अनाउंस कर दी है. इसे अगले हफ्ते लॉन्च किया जाएगा. संभावित स्पेसिफिकेशंस की बात करें, तो OnePlus के इस फोन ऑफिशियली रिवील कर दिया गया है, जिसके साथ Processor और RAM भी सामने आई हैं. सबसे खास फीचर इसमें ये है कि ये 24GB RAM के साथ आएगा.
कब दस्तक देगा OnePlus Ace 2 Pro
Teaser इमेज जारी कर कंपनी ने बताया कि इस स्मार्टफोन को 16 अगस्त, 2023 को चीन की मार्केट में उतारा जाएगा. चीन में इसे Ace Series के नाम से लॉन्च किया जा रहा है, लेकिन ग्लोबल मार्केट में इसे अलग नाम से पेश किया जा सकता है. बता दें, OnePlus Ace 2 को ग्लोबली OnePlus 11R के नाम से लॉन्च किया गया था.
OnePlus Ace 2 Pro की संभावित स्पेसिफिकेशन
- Chipset: OnePlus ने कन्फर्म किया कि Ace 2 Pro में मिलेगा Snapdragon 8 Gen 2 chipset.
- RAM and storage: खास बात ये है कि OnePlus Ace 2 Pro में 24GB तक की RAM मिलेगी. हालांकि फोन को 8GB, 12GB, और 16GB RAM ऑप्शंस के साथ भी लॉन्च किया जा सकता है. वहीं उम्मीद है कि इसमें 1TB तक का ऑनबोर्ड स्टोरेज में दिया जा सकता है.
- Cameras: इस फोन को 50MP IMX890 मेन कैमरा के साथ पेश किया जा सकता है. बाकि की कैमरा डीटेल्स अभी तक रिवील नहीं हुई है.
- Display: कन्फर्मेशन के मुताबिक, OnePlus Ace 2 Pro में 1.5K curved AMOLED display दी जाएगी, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है.
- Fast charging: इस अपकमिंग फोन में 150W तक का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है.
Ace 2 Pro की क्या हो सकती है कीमत
ऐसी संभावना है कि इसे 40,000 से कम कीमत में लॉन्च किया जा सकता है. इसके 24GB RAM स्टोरेज फोन को 16 अगस्त को लॉन्च किया जा सकता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
06:23 PM IST