OnePlus लेकर आया आकर्षक सेल, सस्ते में स्मार्टफोन खरीदने का शानदार मौका
अगर आप भी वनप्लस का स्मार्टफोन खरीदने का विचार कर रहे हैं तो 17 दिसंबर तक खरीदारी कर लें. कंपनी ने बाजार में अपने 6 साल पूरे कर लिए हैं. इसी के चलते कंपनी सभी ग्राहकों को ये खास ऑफर दे रही है.
वनप्लस अपनी छठी सालगिरह पर ग्राहकों को आकर्षक ऑफर दे रही है. (Source:Oneplus)
वनप्लस अपनी छठी सालगिरह पर ग्राहकों को आकर्षक ऑफर दे रही है. (Source:Oneplus)
वनप्लस अपनी छठी सालगिरह पर ग्राहकों को आकर्षक ऑफर दे रही है. अगर आप भी वनप्लस का स्मार्टफोन खरीदने का विचार कर रहे हैं तो 17 दिसंबर तक खरीदारी कर लें. कंपनी ने बाजार में अपने 6 साल पूरे कर लिए हैं. इसी के चलते कंपनी सभी ग्राहकों को ये खास ऑफर दे रही है. यह सेल अमेजन, OnePlus ऑनलाइन स्टोर और OnePlus एक्सपीरियंस स्टोर्स पर चल रही है.
इन फोन पर मिल रहा ऑफर
कंपनी वनप्लस 7टी और वनप्लस 7 प्रो को डिस्काउंट के साथ बेच रही है. इसके साथ ही ग्राहकों 6 महीने तक नो कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी मिल रहा है. बता दें कि वनप्लस 7 प्रो पर 1,500 रुपए, वनप्लस 7T पर 2,000 रुपए और वनप्लस 7T प्रो पर 3,000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है. यह ऑफर 17 दिसंबर 2019 तक ही वैलिड है.
7T पर मिल रहा ऑफर
कंपनी 6वीं ग्लोबल एनिवर्सिरी पर यह खास ऑफर लेकर आई है. वनप्लस 7T के 8जीबी रैम+128जीबी स्टोरेज वाले वैरिएंट को ग्राहक 34,999 रुपए में खरीद सकते हैं. वहीं इस फोन का बाजार मूल्य 3000 रुपए ज्यादा है. इसके अलावा इसके 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले फोन की कीमत 37,999 रुपए है. वहीं बाजार में इस फोन की कीमत 39,999 रुपए है.
TRENDING NOW
वनप्लस 7T प्रो पर मिल रहा ये ऑफर
कंपनी वनप्लस 7T प्रो पर 3000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है. इसके अलावा अगर ग्राहक इसको एक्सचेंज ऑफर में खरीदते हैं तो ग्राहक को 2000 रुपए का एडिशनल कैशबैक भी मिलेगा.
वनप्लस 7 प्रो पर भी मिल रही छूट
इस ऑफर के तहत वनप्लस 7 प्रो का 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला वेरियंट 39,999 रुपए में मिल रहा है. वहीं, 8जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 42,999 रुपए है. वहीं, लॉन्च के समय इस फोन की कीमत 52,999 रुपए थी.
वनप्लस स्मार्टफोन | ओरिजनल प्राइस (रुपए) | छूट के बाद के प्राइस (रुपए) |
OnePlus 7T 8+128GB | 37,999 | 34,999 |
OnePlus 7T 8+256GB | 39,999 | 37,999 |
OnePlus 7 Pro 6+128GB | 48,999 | 39,999 |
OnePlus 7 Pro 8+256GB | 52,999 | 42,999 |
OnePlus 7 Pro 12+256GB | 57,999 |
53,999 |
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
HDFC कार्ड पर मिलेगी छूट
इसके अलावा अगर ग्राहक एचडीएफसी बैंक के कार्ड से खरीदारी करते हैं तो ग्राहकों को 1500 रुपए एकस्ट्रा डिस्काउंट मिलेगा.
01:00 PM IST