बैकफुट पर आया Nothing, Apple से टक्कर लेने निकला पर Google Play Store से वापस लौटना पड़ा, जानें क्या रही वजह
Nothing Chats: ये हूबहू एप्पल के iMessage की तरह काम करता है. लेकिन इसमें आई कुछ दिक्कत के चलते नथिंग ने इसे गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया है. जानिए क्या है वजह.
Nothing ने Apple के iMessage ऐप को कड़ी टक्कर देने के लिए नया ऐप लॉन्च किया था. इसका नाम Nothing Chats है, जो कि नथिंग का अपना एंड्रॉयड मैसेजिंग ऐप है. इसमें Android-To-Android बिना इंटरनेट के भी और इंटरनेट के साथ भी चैट की जा सकती है. ये हूबहू एप्पल के iMessage की तरह काम करता है. लेकिन इसकी प्राइवेसी में आई दिक्कत के चलते नथिंग ने इसे गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया है. क्यों हटाया गया इस ऐप को यहां जानिए वजह.
ऐप पर चल रहा है काम
दरअसल ऐप में Bug Fix करने के लिए कंपनी ने इसे प्ले स्टोर से हटा दिया है. कंपनी ने अपने ब्लॉग पोस्ट के जरिए बताया कि ऐप में कुछ सिक्योरिटी ब्रीच था, जिसे कंपनी हटाने की प्लानिंग कर रही है. कंपनी ने बताया कि हमने प्ले स्टोर से Nothing Chats Beta हटा लिया है. अगल नोटिस तक इसे लॉन्च करने में देरी हो सकती है. ऐप्स में कुछ बग्स हैं, जिन्हें ठीक किया जा रहा है.
iMessage की तरह काम करेगा नया ऐप
कंपनी ने इस ऐप को लॉन्च करते वक्त बताया था कि ये ऐप एंड्रॉयड ऐप है. इस पर यूजर्स iMessage की तरह ब्लू बबल में मैसेज भेज सकेंगे. इसका इस्तेमाल यूजर्स बिना डेटा के कर सकते हैं. यूजर्स को केवल इसे यूज करने के लिए इंटरनेट की जरूरत पड़ेगी. कंपनी ने बताया फिलहाल ये ऐप बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है, जो कुछ ही देशों में उपलब्ध है. लेकिन जल्द ही Bug Fix होने के बाद सभी यूजर्स इसका इस्तेमाल कर सकेंगे.
Nothing Phone (2) यूजर्स को मिलेगा ऐप
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
इस ऐप का इस्तेमाल केवल Nothing Phone (2) यूजर्स ही कर पाएंगे. कंपनी ने बताया जिनके पास फोन 2 है, केवल वो फोन में Nothing Chats का यूज कर सकेंगे. इस ऐप का फायदा शुरुआत में US, Canada, UK और EU में मिलना शुरू हो गया है.
07:32 PM IST