Nothing Event 2022 की डेट हुई अनाउंस, फर्स्ट लॉन्च इवेंट में पहला फोन दे सकता है दस्तक- जानिए पूरी डीटेल
Nothing Event 2022: कंपनी इवेंट में अपने आने वाले प्रोडक्ट्स के लिए रोडमैप जारी कर सकती है. साथ ही उम्मीद है इस इवेंट में कंपनी अपना पहला फोन समेत कई सारे प्रोडक्स्ट की पेशकश करेगी.
Nothing Event 2022: Nothing अपना पहला लॉन्च इवेंट आयोजित करने जा रहा है. इस इवेंट को कंपनी 23 मार्च को ऑर्गेनाइज करने जा रही है, जिसका नाम उसने 'The Truth Nothing' रखा है. इसके अलावा कंपनी इवेंट में अपने आने वाले प्रोडक्ट्स के लिए रोडमैप जारी कर सकती है. साथ ही उम्मीद है इस इवेंट में कंपनी अपना पहला फोन समेत कई सारे प्रोडक्स्ट की पेशकश करेगी. इस इवेंट से जुड़ी ज्यादा जानकारी कंपनी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट Nothing.Tech पर दी है.
कंपनी के सह-संस्थापक कार्ल पेई (Carl Pei) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के माध्यम से इस इवेंट की डेट अनाउंस करते हुए कहा कि, 'अपकमिंग लॉन्च के बारे में ‘The Truth’ को जल्द ही रिवील किया जाएगा. कंपनी इवेंट में 2022 के लिए अपना रोडमैप और प्रोडक्ट प्लान को शेयर करेगी.'
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Nothing Event का फर्स्ट फोन हो सकता है लॉन्च
कंपनी का यह इवेंट 23 मार्च को शाम 7:30 बजे शुरू हो जाएगा. इसके लिए कंपनी की ओर से 16 सेकेंड का एक छोटा टीजर भी जारी किया है. इस टीजर में Carle Pei दिखाई दे रहे हैं.
बता दें काफी समय से चर्चा चल रही है कि कंपनी अपने फोन को मार्च के अंत में या फिर अप्रैल में लॉन्च कर सकती है. ऐसे में अंदाजा लगाया गया है कि इस इवेंट में कंपनी अपना फर्स्ट फोन लॉन्च कर सकती है. बता दें कि कार्ल पेई द्वारा MWC 2022 में पहले नथिंग फोन के एक प्रोटोटाइप दिखा गया था. इसके तुरंत बाद बार्सिलोना में आयोजित इवेंट में कुछ लोगों को फोन दिखाते हुए पेई की एक फोटो भी लीक हुई है.
नई सी-सीरीज भी की जा सकती है पेश
हालांकि फोन से जुड़ी जानकारी के बारे में कंपनी की तरफ से अभी तक कुछ रिवील नहीं किया गया है. ऐसी संभावना है कि 23 मार्च होने वाले अपकमिंग इवेंट में इस फोन को लॉन्च किया जाएगा. इवेंट के लिए लाइव किए गए पेज पर नीचे की तरफ Qualcomm Snapdragon का लोगो बना दिखाई दे रहा है. लॉन्च इवेंट से पहले भेजे गए मीडियो इनवाइट C the Truth इस बात की ओर इशारा करता है कि फोन या अन्य प्रोडक्ट की एक नई सी-सीरीज भी पेश की जा सकती है. 23 मार्च को इस इवेंट में कई जरूरी डीटेल शेयर कर सकती है.
05:53 PM IST