Nothing Laptop की पहली झलक को देख लोगों में जबरदस्त क्रेज, फोन की तरह लैपटॉप में भी है ट्रांसपेरेंट डिजाइन; देखें Photos
Nothing Laptop Concept Pictures: नथिंग जल्द ही लैपटॉप सेगमेंट में धमाकेदार एंट्री मारने की तैयारी में है. कंपनी (Nothing) ने आखिरकार कुछ कॉन्सेप्ट पिचकर्स अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर की हैं. तस्वीरों में देखें लुक.
Nothing Laptop Concept Pictures: Nothing ने अभी तक मार्केट में केवल अपने ईयरबड्स और मोबाइल फोन्स ही लॉन्च किए थे. लेकिन कंपनी जल्द ही लैपटॉप सेगमेंट में धमाकेदार एंट्री मारने की तैयारी में है. कुछ समय पहले Nothing के सीईओ Carl Pei ने संकेत भी दिए थे कि आने वाले समय में कंपनी अपना पहला लैपटॉप भी लेकर आने वाली है. लेकिन कंपनी (Nothing) ने आखिरकार कुछ कॉन्सेप्ट पिचकर्स अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर की हैं. लैपटॉप को देख साफ लग रहा है कि फोन और ईयरबड्स की तरह कंपनी इसे भी ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ उतारेगी. आइए जानते हैं क्या इंट्रस्टिंग इसमें होने वाला है.
Nothing ने शेयर की तस्वीर
Nothing ने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर Nothing Laptop की दो तस्वीरें शेयर की हैं. ये असल में Nothing laptop नहीं, बल्कि कॉन्सेप्ट पिकचर्स हैं. दरअसल ये Nothing Community पर फैंस ने शेयर की है. इस कॉन्सेप्ट को @DerrenDigital नाम के कम्युनिटी मेंबर ने क्रिएट किया है. इस कॉन्सेप्ट रेंडर्स का डिजाइन Nothing कंपनी को इतना अट्रेक्टिव लगा कि उन्होंने इसकी पिक्चर्स अपने ट्विटर हैंडल पर फैंस के साथ शेयर की.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Nothing ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि Nothing Community ने माइंड ब्लोइंग कन्सेप्ट शेयर किया है. इस कन्सेप्ट को @DerrenDigital नाम के कम्युनिटी मेंबर ने क्रिएट किया है.
लुक और डिजाइन में धांसू है Nothing Laptop
तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि इस लैपटॉप को डार्क ग्रे या फिर ब्लैक कलर में पेश किया जा सकता है. लैपटॉप के बैक पर कंपनी ने अपने नाम की ब्रांडिंग दी हुई है. लैपटॉप ने नीचे और कीबोर्ड वाला हिस्सा ट्रांसपेरेंट लुक में नजर आ रहा है. बता दें, नथिंग कंपनी ने ट्रांसपेरेंट लुक के साथ मार्केट में अपनी जगह बनाई है. चाहे फिर उनके Nothing Earbuds हों या फिर Nothing Phone.
Nothing Phone (2) मार्केट में जल्द लेगा एंट्री
नथिंग ने अपने नथिंग फोन (2) की ऑफिशियल एंट्री कन्फर्म कर दी है. इस फोन को साल 2023 के सेकेंड क्वार्टर में लॉन्च किया जा सकता है. भारत में ये फोन बिक्री के लिए Flipkart पर लाइव होगा. लॉन्च के पहले ही फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट फ्लिपकार्ट पर लाइव किया गया है. हाल ही में Nothing के फाउंडर Carl Pei ने इस फोन के प्रोसेसर की जानकारी कंफर्म की. उन्होंने बताया कि नथिंग का यह अपकमिंग फ्लैगशिप फोन Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर से लैस होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:37 AM IST