पांच रियर कैमरों से लैस Nokia 9 PureView स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, वायरलेस चार्जिंग और कई शानदार फीचर्स से है लैस
Nokia ने 5 कैमरों से लैस अपना नया स्मार्टफोन Nokia 9 PureView लॉन्च कर दिया है. मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस (MWC) 2019 से ठीक पहले HMD Global ने रविवार को अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन से पर्दा उठा दिया है.
5 कैमरों से लैस नोकिया 9 प्योरव्यू स्मार्टफोन हुआ लॉन्च (फोटो: twitter/nokiausa)
5 कैमरों से लैस नोकिया 9 प्योरव्यू स्मार्टफोन हुआ लॉन्च (फोटो: twitter/nokiausa)
Nokia ने 5 कैमरों से लैस अपना नया स्मार्टफोन Nokia 9 PureView लॉन्च कर दिया है. मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस (MWC) 2019 से ठीक पहले HMD Global ने रविवार को अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन से पर्दा उठा दिया है. Nokia 9 PureView की सबसे बड़ी खासियत है इसके पांच रियर कैमरे. तीन मोनोक्रोम और दो आरजीबी लेंस से लैस रियर कैमरे एफ/1.82 अपर्चर वाले हैं. इस स्मार्टफोन का स्क्रीन 5.99 इंच का है और यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और 6GB रैम से लैस हैं.
Nokia 9 PureView का कैमरा
Nokia 9 PureView के कैमरा सिस्टम को Light की साझेदारी में विकसित किया गया है. एचएमडी ग्लोबल ने क्वालकॉम और गूगल के साथ काम कर कैमरा सेटअप से और बेहतर परफॉर्मेंस निकालने की कोशिश की है. फोन में पांच रियर कैमरे जाइस सर्टिफायड लेंस के साथ हैं. इसमें तीन 12MP के मोनोक्रोम सेंसर्स हैं और 12MP के दो आरजीबी सेंसर्स हैं. जब भी कोई यूजर कैमरे का इस्तेमाल करेगा तो पांचों लेंस काम करेंगे. इसके बाद फोन इन सभी तस्वीरों को मर्ज एक तस्वीर बनाता है. सेल्फी के लिए 20MP का सेंसर दिया गया है.
Explore every detail with the new Nokia 9 PureView. https://t.co/JJRuAdORaP #GetSmart #MWC19 #Nokiamobile pic.twitter.com/lOso3lL9XR
— Nokia Mobile (@NokiaMobile) February 24, 2019
Nokia 9 PureView की कीमत
एचएमडी ग्लोबल के मुताबिक, Nokia 9 PureView की कीमत 699 डॉलर (लगभग 49,700 रुपये) होगी. चुनिंदा मार्केट में इसकी प्री-ऑर्डर बुकिंग अगले हफ्ते से शुरू हो जाएगी. कंपनी ने इस फोन को भारत में उपलब्ध कराए जाने के संबंध में अभी कोई जानकारी नहीं दी है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Nokia 9 Pureview के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Nokia 9 Pureview स्मार्टफोन में 5.99 इंच की क्वाड एचडी+ (1440x2960 पिक्सल) AMOLED स्क्रीन है. इसका आस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है. यह इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है. Nokia 9 में 6GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. इसकी बैटरी 3,320 mAh की है और यह वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. इसके अलावा इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ और एनएफसी जैसे कनेक्टिविटी फीचर दिए गए हैं. नोकिया 9 प्योरव्यू आईपी67 सर्टिफिकेशन के साथ आता है. Nokia 9 PureView आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9 पाई पर चलता. इसमें नेक्स्ट जेनरेशन प्रो कैमरा यूजज्र इंटरफेस है.
10:05 AM IST