NOKIA लॉन्च करेगा सस्ता 5G फोन, जानिए क्या होंगे फीचर्स
नोकिया-ब्रांड (Nokia) के फोन बनाने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने इस बात की पुष्टि की है कि अमेरिका में वह अपना सस्ता नोकिया 5जी फोन अगले साल 2020 में लेकर आ रही है.
आधी कीमत में आएगा फोन. (Dna)
आधी कीमत में आएगा फोन. (Dna)
नोकिया-ब्रांड (Nokia) के फोन बनाने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने इस बात की पुष्टि की है कि अमेरिका में वह अपना सस्ता नोकिया 5जी फोन अगले साल 2020 में लेकर आ रही है.
एचएमडी ग्लोबल के मुख्य उत्पाद अधिकारी जुहो सरविकस ने कहा, "हम अपने लिए 5जी फोन को सस्ती कीमत में लाने और मार्केट में प्रवेश करने के लिए इसे एक विशेष अवसर के रूप में देखते हैं."
उन्होंने कहा, "मैं आज की तुलना में उपलब्धि के हिसाब से इसे सस्ता कह रहा हूं, जो वर्तमान में 5जी का दाम है उससे आधी कीमत में मैं नोकिया के डिवाइस को देखना पसंद करूंगा."
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
समाचार पोर्टल गिज्मो चाइना ने कहा कि एचएमडी ग्लोबल इस साल के अंत तक अपने दो नोकिया 5जी स्मार्टफोन लेकर आ सकता है. उनमें से एक स्मार्टफोन फ्लैगशिप हो सकता है, जिसमें स्नैपड्रैगन 855 एसओसी, एक्स55 मॉडम पेयरड 5जी कनेक्टिविटी के साथ होगा.
दूसरा डिवाइस और मिडरेंज का हो सकता है, जो स्नैपड्रैगन 700 सीरीज चिपसेट के साथ पॉवर्ड होगा. भारत में 5जी की सेवाएं अगले साल से शुरू हो सकती हैं. इस हिसाब से 2020 तक भारतीय मार्केट में नोकिया अपना 5जी फोन उतार सकता है.
09:12 AM IST