Motorola ने लॉन्च किया दमदार बैटरी वाला स्मार्टफोन, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
मोटोरोला ने आज Moto G8 Power Lite स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस फोन की बैटरी पर खास ध्यान रखा है. इस फोन में बड़ी बैटरी दी गई है. आपको बता दें कि यह इससे पहले लॉन्च हुए Moto G8 Power का लोअर एंड वेरिएंट है.
मोटोरोला ने आज Moto G8 Power Lite स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है.
मोटोरोला ने आज Moto G8 Power Lite स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है.
मोटोरोला ने आज Moto G8 Power Lite स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस फोन की बैटरी पर खास ध्यान रखा है. इस फोन में बड़ी बैटरी दी गई है. आपको बता दें कि यह इससे पहले लॉन्च हुए Moto G8 Power का लोअर एंड वेरिएंट है. GIZMOCHINA की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. आइए आपको इस फोन के फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस और प्राइस के बारे में बताते हैं.
फोन का प्राइस
Moto G8 Power Lite को जल्द ही मेक्सिको और जर्मनी में लॉन्च किया जाएगा. इसे 169 यूरो में पेश किया जाएगा. वहीं, इंडियन मार्केट में इस फोन की कीमत 14 हजार रुपए रखी गई है. इस हैंडसेट को लेटिन अमेरिका, यूरोप, एशिया और ऑस्ट्रेलिया में भी पेश किया जाएगा. फोन को रॉयल ब्लू और आर्केटिक ब्लू कलर एडिशन में भी खरीदा जा सकता है.
Moto G8 Power Lite की स्पेसिफिकेशन
Moto G8 Power Lite में कंपनी ने 6.5-inch IPS LCD Max विजन पैनल दिया है. इस फोन को वॉटरड्रॉप नॉच के साथ पेश किया गया है. इसके साथ ही इस फोन में HD+ रिजॉल्यूशन दिया गया है. इसका पिक्सल 720 x 1600 है. इसके अलावा इस फोन में 20:9 का एस्पेक्ट रेश्यो दिया गया है.
TRENDING NOW
जानिए फोन की स्टोरेज
कंपनी ने फोन में MediaTek Helio P35 चिपसेट के साथ 2.3GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया है. फोन में 4जीबी रैम के साथ 64जीबी इंटरनल स्टोरेज है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए फोन की स्टोरेज को बढ़ाया भी जा सकता है. इसके अलावा इस फोन का वजन करीब 200 ग्राम है. इसका डायमेंशन 164.94 x 75.76 x 9.2mm का है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
कैमरा सेटअप
कैमरा सेटअप की बात की जाए तो इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी सेंसर 16मेगापिक्सल है. इसके अलावा 2मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस औऔर 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है. फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. कंपनी ने फोन में 5,000mAh बैटरी दी है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है.
06:04 PM IST