Samsung को टक्कर देने आया Motorola, उतारने जा रहा है दो ऐसे नए स्मार्टफोन, जो उड़ा देंगे सबका होश, जानें डीटेल्स
Motorola Razr 50 and Razr 50 Ultra: Samsung ने जहां Fold फोन्स की डेट अनाउंस की तो वहीं Motorola ने भी फाइनली अपने मचअवेटेड और अपकमिंग Foldable फोन्स की लॉन्च डेट अनाउंस कर दी है. जानिए क्या होगा खास.
Motorola Razr 50 and Razr 50 Ultra: Foldable फोन्स की मार्केट में डिमांड दिन पर दिन हाई होती जा रही है. क्योंकि फोल्डेबल फोन्स- टैबलेट, लैपटॉप दोनों का काम करते हैं. इसलिए लोग ज्यादातर फोल्डेबल की रेस में आगे बढ़ रहे हैं. अब एक बार फिर...Samsung और Motorola फोल्डेबल फोन्स उतारने की रेस में उतर आए हैं. Samsung ने जहां Fold फोन्स की डेट अनाउंस की तो वहीं Motorola ने भी फाइनली अपने मचअवेटेड और अपकमिंग Foldable फोन्स की लॉन्च डेट अनाउंस कर दी है. इनमें Motorola Razr 50 और Motorola Razr Ultra शामिल है. आइए जानते हैं खासियत.
Moto AI से लैस होंगी डिवाइस
Motorola ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर एक टीजर जारी किया है. कंपनी ने पोस्ट में फोल्ड करते हुए वीडियो शेयर की है और लिखा 'Coming Soon on' अमेजन इंडिया.
#IntelligenceInsideAndOut
— Motorola India (@motorolaindia) June 25, 2024
Coming soon on @amazonIN pic.twitter.com/G2Si2U70VG
इसके बाद कंपनी ने लॉन्च डेट ही रिवील कर दी. मार्केट में Motorola Razr 50 और Razr 50 Ultra 4 जुलाई को दस्तक देंगे. पोस्ट कर कंपनी ने बताया कि Motorola razr 50 ultra एक इंटेलीजेंट, स्टाइलिश फोन होगा, जो मार्केट में आने के लिए तैयार है. इसी के साथ एक इमेज पोस्ट की है, जिसमें लिखा है 'Flip the Script'. कंपनी का कहना है कि इन फोल्डेबल फोन्स में Moto AI होगा, जिसमें कई शानदार फीचर्स मिलने की उम्मीद है. इस फोन की सीधी टक्कर Galaxy Z Flip 6 के साथ होने वाली है, जिसकी सेल अमेज़न पर होगी.
Introducing the new Motorola razr 50 ultra - intelligent, stylish, and ready to #FlipTheScript
— Motorola India (@motorolaindia) June 26, 2024
Launching 4th July on @amazonIN, https://t.co/azcEfy1Wlo and leading retail stores. pic.twitter.com/W76tA7jPML
Motorola Razr 50 Ultra के लीक स्पेसिफिकेशंस
- इसमें Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट दिया जाएगा.
- ये फोन IPX8-रेटेड बिल्ड है.
- कलर ऑप्शंस- Midnight Blue, Spring Green और Peach Fuzz
- इसमें Moto AI और Google Gemini इंटीग्रेशन भी मिलने वाला है
- डिस्प्ले- 4 इंच pOLED कवर डिस्प्ले, जो 165Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ रहा है
- इसमें Gorilla Glass Victus प्रोटेक्शन दी गई है.
- इसमें 4,000 mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W के चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है.
Motorola Razr 50 और Razr 50 Ultra की लीक कीमत
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Motorola Razr 50 5G फोन को 8GB RAM और 256GB स्टोरेज मॉडल में उतारा जा सकता है, जिसकी कीमत हो सकती है 80,980 रुपये. इसे Sand और Gray कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है. वहीं, दूसरी ओर Razr 50 Ultra (Razr+ 2024) को 83,430 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है. इस फोन में तीन कलर ऑप्शन Midnight Blue, Spring Green और Hot Pink में उतारा जा सकता है.
05:23 PM IST