Vivo X90 Series: इस दिन लॉन्च हो रही वीवो एक्स90, 50MP ट्रिपल कैमरा, 12GB रैम के साथ मिलेंगे ये फीचर्स
Vivo X90 Series: वीवो एक्स90 लाइनअप के रिटेल बॉक्स की इमेज को लीक कर दी है. एक्स90 सीरीज 27 जनवरी से 2 फरवरी के बीच प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगी और 3 फरवरी को लॉन्च की जाएगी.
Vivo X90 Series: इस दिन लॉन्च हो रही वीवो एक्स90, 50MP ट्रिपल कैमरा, 12GB रैम के साथ मिलेंगे ये फीचर्स
Vivo X90 Series: इस दिन लॉन्च हो रही वीवो एक्स90, 50MP ट्रिपल कैमरा, 12GB रैम के साथ मिलेंगे ये फीचर्स
Vivo X90 Series: वीवो एक्स90 लाइनअप के रिटेल बॉक्स की इमेज लीक कर दी गई है. एक्स90 सीरीज 27 जनवरी से 2 फरवरी के बीच प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगी और 3 फरवरी को लॉन्च की जाएगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक फ़्लैगशिप 2 फरवरी को इंटरनेशनल लेवल स्तर पर डेब्यू करेंगे. आधिकारिक पुष्टि से पहले रिटेल बॉक्स की इमेज को लीक कर दिया है. वीवो एक्स90 सीरीज में कंपनी ने तीन स्मार्टफोन Vivo X90, Vivo X90 Pro और Vivo X90 Pro Plus लॉन्च किए थे.
Were you waiting for #Vivo #X90 Series?
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 12, 2023
Check expected launch date here: https://t.co/KD8dXg3w9b@Vivo_India
Vivo X90 Series डीटेल्स
Vivo X90 और X90 Pro में FHD+ रेजोल्यूशन के साथ 6.78 इंच का फ्लैट एमोलेड पैनल, 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 1300 निट्स तक ब्राइटनेस दी गई है. स्क्रीन में फिंगरप्रिंट स्कैनर और 32-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा भी है. दोनों हैंडसेट फनटच ओएस 13-आधारित एंड्रॉइड 13 पर काम करते हैं.
फोन में 12 gb तक मिलेगा RAM
वीवो एक्स90 और वीवो एक्स90 प्रो में 6.78 इंच 120 हर्ट्ज़ फुलएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दी गई है. यह हैंडसेट IPX4 रेटिंग के साथ आता है. स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड FunTouch OS 13 के साथ आता है. इन फोन में 12GB तक रैम और 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है. वीवो एक्स90 स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 12 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. वहीं वीवो एक्स90 प्रो में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 50 मेगापिक्सल टेलिफोटो और 12 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड सेंसर दिए गए हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
फोन में मिलेंगे 9200 प्रोसेसर
फोन में डाइमेंसिटी 9200 प्रोसेसर है जिसे LPDDR5 रैम और UFS 4.0 स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है.फोन के बैक पर 50MP का मुख्य कैमरा, 12MP का अल्ट्रा-वाइड और 12-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया गया है. प्रो फोन अपने 50MP मुख्य कैमरा, 13MP अल्ट्रा-वाइड और 50MP टेलीफोटो लेंस है. X90 Pro में 4,870mAh की बैटरी है जबकि X90 में 4,810mAh की बैटरी है. दोनों फोंस 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करते हैं.
जानें क्या होगी कीमत
इन फोन की शुरुआती कीमत क्रमशः 3,699RM (करीब 69,221 रुपये) और 5,299RM (करीब 99,162 रुपये) होगी. अभी तक वीवो ने भारतीय मार्केट में वीवो एक्स90 सीरीज के लॉन्च की पुष्टि नहीं की है.
01:53 PM IST