कलर चेंजिंग बैक पैनल, 50MP सेल्फी कैमरा से लैस Vivo V27 Series भारत में लॉन्च- जानिए कीमत से लेकर सबकुछ
Vivo V27 series smartphone launched in India: वीवो के ये वी सीरीज स्मार्टफोन अल्ट्रा स्लिम डिजाइन के साथ आते हैं. इसमें 3D कर्व्ड डिस्प्ले मिलती है.
Vivo ने अपनी मटअवेटेड Vivo V27 सीरीज भारत में लॉन्च कर दी है. ये वी सीरीज का स्मार्टफोन 50MP के सेल्फी कैमरा और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इस सीरीज में Vivo V27 और Vivo V27 Pro शामिल है. साथ ही ये कलर चेंजिंग ग्लास डिजाइन के साथ आता है, MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर दिया हुआ है. आइए जानते हैं इसकी कीमत, फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस से लेकर सबकुछ.
Vivo V27 Series की भारतीय कीमत
Vivo V27 Pro के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत- ₹37,999
Vivo V27 Pro के 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत- ₹39,999
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
Vivo V27 Pro के 13GB + 256GB वेरिएंट की कीमत- ₹42,999
Vivo V27 Pro की प्री-बुकिंग आज से यानी 1 मार्च, 2023 से शुरू हो रही है. भारत में बिक्री के लिए ये 6 मार्च से उपलब्ध हो जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Vivo V27 के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत- ₹32,999
Vivo V27 के 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत- ₹36,999
Vivo V27 भारत में बिक्री के लिए ये 23 मार्च से उपलब्ध हो जाएगा. बता दें, ये दोनों स्मार्टफोन्स अल्ट्रा स्लिम डिजाइन के साथ आते हैं, जिसमें 3D कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है.
Vivo V27 Specifications
वीवो वी27 प्रो फोन Android 13 बेस्ड FunTouchOS 13 पर काम करता है. फोन में 6.78 इंच का Full HD+ 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है. इसके अलावा, फोन octa-core MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12GB तक LPDDR5 RAM और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज मिलती है.
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. कैमरा सेटअप का प्राइमरी कैमरा 50MP Sony IMX766V का है, जिसके साथ OIS सपोर्ट मिलेगा. इसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया गया है. फोन के बैक में Aura Light फ्लैश मिलता है, जो कि सर्कुलर रिंग में मौजूद होगा. यह यूजर्स को स्टूडियो जैसा पोट्रेट फोटो लेने में मदद करेगा. सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50MP का कैमरा शामिल है.
फोन की बैटरी 4,600mAh की है, जिसके साथ 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। फोन में कलर चैंजिंग बैक पैनल दिया गया है.
बता दें, Vivo V27 फोन में भी बिल्कुल यही फीचर्स मिलते हैं. अंतर केवल प्रोसेसर का है। वीवो वी27 फोव में कंपनी ने MediaTek Dimensity 7200v प्रोसेसर दिया है.
03:32 PM IST