Oppo Inno Day Event: आ रही है Oppo Find N2 सीरीज, 50MP कैमरा, 8GB RAM समेत इन फीचर्स से होगी लैस
Oppo Inno Day Event: ओप्पो कंपनी इस इवेंट के दौरान अपने मचअवेटेड फोल्डेबल और फ्लिप Oppo Find N2 और Oppo Find N2 Flip फोन लॉन्च करेगी, जिसकी तारीख भी रिवील कर दी गई है. जानिए संभावित फीचर्स के बारे में.
Oppo Inno Day Event: Oppo अपना सालाना इवेंट Oppo Inno Day ऑर्गेनाइज करने के लिए पूरी तरह तैयार है. कंपनी ने अपने इस इवेंट की तारीफ अनाउंस कर दी है. यह इवेंट इस साल 14 दिसंबर को ऑर्गेनाइजड किया जाएगा. इसमें कंपनी अपने दो स्मार्टफोन्स को लॉन्च करेगी. इस साल की थीम कंपनी ने 'Empowering a Better Future' होगी. ओप्पो कंपनी इस इवेंट के दौरान अपने मचअवेटेड फोल्डेबल और फ्लिप Oppo Find N2 और Oppo Find N2 Flip फोन लॉन्च करेगी, जिसकी तारीख भी रिवील कर दी गई है. बता दें, कंपनी ने पिछले साल भी Oppo Inno इवेंट के दौरान ही अपना फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च किया था.
Oppo ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए Oppo Inno Day2022 की लॉन्च डेट को अनाउंस किया है. यह इवेंट इस साल 14 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा, जो कि 15 दिसंबर तक चलेगा. अगर आप भारतीय समय के अनुसार इस इवेंट को देखना चाहते हैं, तो आप 14 दिसंबर को दोपहर 1.30 बजे देख सकते हैं. इसे आप कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब हैंडल और सोशल मीडिया चैनल्स पर देख सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस इवेंट के दौरान ओप्पो कंपनी स्मार्ट एंटरटेनमेंट, स्मार्ट प्रोडक्टिविटी, स्मार्ट हेल्थ और स्मार्ट लर्निंग के तहत नई टेक्नोलॉजी को पेश करेगी. इसके अलावा, 15 दिसंबर को Oppo Find N2 और Oppo Find N2 Flip फोन भी पेश किए जाएंगे, जिसका ऐलान कंपनी ने कर दिया है.
आपको बता दें, ओप्पो के Inno Day की शुरुआत साल 2019 से हुई थी, उस वक्त Oppo Watch को लाया गया था. साल 2020 में आयोजित इवेंट के दौरान रोलओवर फोन कॉन्सेप्ट को देखा गया था. साल 2021 में Oppo Find N से पर्दा उठा था.
OPPO Find N2 Flip के लीक स्पेसिफिकेशन
पुरानी लीक्स में फोन के स्पेसिफिकेशन भी सामने आ चुके हैं. लीक की मानें, तो ओप्पो में 6.8 इंच का Full HD+ फोल्डेबल डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा. इसके अलावा, फोन के बैक पर 3.26 इंच का कवर डिस्प्ले दिया जाएगा. साथ ही फोन Android 13 बेस्ड ColorOS 13 पर काम करेगा.
इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 9000+ प्रोसेसर से लैस होने वाला है. इसके साथ फोन में 8GB RAM और 12GB RAM के ऑप्शन मिलेंगे. फोन की स्टोरेज 256GB तक की होगी.
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल बैक कैमरा मिलेगा. इस कैमरा सेटअप में 50MP Sony IMX890 प्राइमरी कैमरा मिलेगा. इसके साथ एक 8MP का Sony IMX355 अल्ट्रा-वाइड सेंसर मिलेग. सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का कैमरा मिलेगा. फोन की बैटरी 4300mAh की होगी, जिसके साथ 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है. सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है.
OPPO Find N2 के लीक स्पेसिफिकेशन
OPPO Find N2 फोन में एक 7.1 इंच का E6 AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा. इस डिस्प्ले का रेजलूशन 1920 x 1792 पिक्सल होगा. वहीं, सेकेंडरी डिस्प्ले की बात करें, तो फोन में 5.54-इंच E6 AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट भी 120Hz होगा. यह फोन Snapdragon 8 Plus Gen 1 प्रोसेसर से लैस होने वाला है. फोन की बैटरी 4,520mAh की होगी, जिसके साथ 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा.
01:58 PM IST