सैमसंग-ओप्पो को कड़ी टक्कर देने के लिए आ रहा है OnePlus Flip और Fold, ऑफिशियली हुए टीज- जानिए कब देगा दस्तक
OnePlus V Fold, OnePlus V Flip to be launched in Q3 2023: वनप्लस ने अपने ग्राहकों को सरप्राइज देते हुए अपने फोल्डेबल और फ्लिप स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को टीज किया और लॉन्च टाइमलाइन भी कन्फर्म की. यहां जानिए कब देगा दस्तक.
OnePlus V Fold, OnePlus V Flip to be launched in Q3 2023: OnePlus ने अपना 7 फरवरी 2023 को Cloud 11 इवेंट आयोजित किया था. इस इवेंट के दौरान कंपनी ने एक नहीं, बल्कि 5 प्रोडक्ट्स लॉन्च किए. इन प्रोडक्ट्स की लिस्ट में OnePlus 11, OnePlus 11R, OnePlus Buds Pro 2 सीरीज, OnePlus TV 65 Q2 Pro, OnePlus Pad और OnePlus keyboard जैसे प्रोडक्ट्स शामिल थे. इसी के साथ-साथ वनप्लस ने अपने ग्राहकों को सरप्राइज देते हुए अपने फोल्डेबल और फ्लिप स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को टीज किया और लॉन्च टाइमलाइन भी कन्फर्म की. आइए जानते हैं कब देगा दस्तक.
लॉन्चिंग डेट पर लगी मुहर
Cloud 11 इवेंट के दौरान वनप्लस ने ऐलान किया कि वो अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन्स को साल 2023 की तिमाही में लॉन्च करेंगे. हालांकि कुछ लीक्स में सामने आया था कि कंपनी अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन्स को जुलाई-सितंबर के बीच लॉन्च कर सकती है. वहीं अब कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग को भी कन्फर्म कर दिया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
ऐसा हो सकता है डिजाइन
लीक्स की बात करें, तो कंपनी अपनी इस अपकमिंग डिवाइस को OnePlus V Fold और OnePlus V Flip नाम के साथ लॉन्च कर सकती है. नाम से साफ जाहिर होता है कि कंपनी अपने इन दोनों प्रोडक्ट्स के डिजाइन को सैमसंग के फोल्डेबल और फ्लिप फोन की तरह रखेगी. वहीं कुछ समय पहले लीक्स में पता लगा कि इन प्रोडक्ट्स की इंटरनल टेस्टिंग कई रीजन में शुरू हो चुकी है, जिसमें यूरोप भी शामिल है. फिलहाल फोन के स्पेसिफिकेशंस से जुड़ी जानकारी से पर्दा नहीं उठा है.
हूबहू Oppo Find N2 Series जैसी हो सकती है डिवाइस
वनप्लस के V Fold और V Flip स्मार्टफोन की डिजाइन हूबहू Oppo Find N2 और Oppo Find N2 Flip की तरह हो सकती है. ओप्पो के इन दोनों स्मार्टफोन्स को कुछ महीने पहले चीन में पेश किया जा चुका है. Find N2 Flip स्मार्टफोन में क्वालकम स्नैपड्रेगन 8 जेन 2 प्रोसेसर दिया गया है. फ्लिप स्मार्टफोन में मेन फोल्डेबल स्क्रीन के साथ-साथ एक कवर डिस्प्ले मिलता है.
कैमरा फीचर्स की बात करें, तो फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है. इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है. इसके साथ 8MP का अलट्रा वाइड लेंस मिलता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए ओप्पो के इस फोन में 32MP का कैमरा दिया गया है.
03:46 PM IST