फ्लिपकार्ट पर हुई Google Pixel 7 की सेल शुरू, स्टॉक खत्म होने से पहले मार लें चौका- तमाम है खूबियां
Google pixel 7 Series Sale: फ्लिपकार्ट पर गूगल पिक्सल 7 सीरीज की आज से सेल शुरू हो रही है. इसे आप SBI के कार्ड से सस्ते में खरीद सकते हैं. साथ ही कई सारे ऑफर्स अप्लाई कर सकते हैं.
Google pixel 7 Series Sale: ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर Google Pixel 7 और Pixel 7 Pro की सेल आज यानी 18 अक्टूबर से शुरू हो रही है. इस स्मार्टफोन को आप फ्लिपकार्ट से डिस्काउंट में खरीद सकते हैं, लेकिन ध्यान रहें, जरा सी भी देरी न हो. क्योंकि इस स्मार्टफोन की सेल शुरू होने के कुछ घंटों के अंदर ही इसका Out of Stock हो सकता है. दरअसल इससे पहले जब इस स्मार्टफोन की सेल शुरू हुई थी, तब ये आउट ऑफ स्टॉक हो गया था. खास बात ये है कि Google Pixel 7 को आप SBI Card के जरिए 15,000 रुपए के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं.
गूगल ने अपनी Google Pixel 7 सीरीज 6 अक्टूबर को देश समेत कई अन्य मार्केट में लॉन्च की थी. इस लाइनअप में Pixel 7 और Pixel 7 Pro शामिल है. इस सीरीज के प्री-ऑर्डर लॉन्च होते ही शुरू हो गए थे. आज की इस सेल में आप इस फोन की बुकिंग करा सकते हैं.
Google Pixel 7 सीरीज की कीमत
गूगल पिक्सल 7 को आप 59,999 रुपए में खरीद सकते हैं. इसमें आपको 3 कलर ऑप्शन Snow Obsidian और Lemongrass मिलेगा. वहीं Google Pixel 7 Pro को आप 84,999 रुपए में खरीद सकते हैं, जिसमें आपको Hazel Obsidian और Snow कलर ऑप्शन मिलेगा.
Google Pixel 7 और Pixel 7 Pro के स्पेसिफिकेशंस
TRENDING NOW
Google pixel 7 में 6.32 इंच की Amoled स्क्रीन मिलती है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट, Full HD+ रेजलूशन और 1400 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ आता है. वहीं Google Pixel 7 Pro में आपको 6.7 इंच की कर्व्ड Amoled स्क्रीन है और ये 120Hz रिफ्रेश रेट, Quad HD+ रेजलूशन और 1500 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है. इन दोनों फोन के डिस्प्ले में Corning Gorilla Glass Victus प्रोटेक्शन मिलता है.
Google Pixel 7 सीरीज में Tensor G2 प्रोसेसर और Titan M2 सिक्योरिटी चिप मिलती है. पिक्सल 7 में 8GB LPDDR5 RAM और 128GB/ 256GB UFS 3.1 स्टोरेज मिलती है. प्रो वेरिएंट में 12GB LPDDR5 RAM और 128GB/ 256GB/ 512GB UFS 3.1 स्टोरेज मिलती है. दोनों डिवाइस Android 13 पर काम करते हैं.
Google Pixel 7 की बैक पर 50MP प्राइमरी कैमरा मौजूद है, जिसे 12MP अल्ट्रावाइड लेंस के साथ पेयर किया गया है. प्रो मॉडल में इन दोनों लेंस के साथ एक 48MP टेलीफोटो लेंस भी दिया गया है, जो 4.8x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट करता है. नई पिक्सल सीरीज में 10-bit HDR रिकॉर्डिंग का सपोर्ट मिलता है.
दोनों डिवाइस में 10.8MP का सेल्फी कैमरा भी मौजूद है, जो 60 fps पर 4k वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है. दोनों फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करते हैं. Pixel 7 में 4355mAh बैटरी है और Pixel 7 Pro में 5000mAh बैटरी मिलती है. ये दोनों फोन 30W फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस है. दोनों डिवाइस IP68 रेटिंग के साथ आते हैं.
10:28 AM IST