Early Bird Sale: 108MP कैमरा, 5,000mAh बैटरी वाले सस्ते Realme C53 को Cheapest Price में खरीदने का मौका
Early Bird Sale: 108MP कैमरे वाला Realme C53 स्मार्टफोन की अर्ली बर्ड सेल कल यानी लॉन्च के बाद शुरू हो जाएगी. इसमें कंपनी लंबे समय तक चलने वाली बैटरी देगी। फोन का पेज Flipkart पर लाइव कर दिया गया है.
Early Bird Sale: चीनी ब्रांड रियलमी (Realme) अपने मचअवेटेड फोन को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस फोन का नाम Realme C53 है. कंपनी ने इस फोन की 19 जुलाई को देश में "अर्ली बर्ड सेल" की अनाउंसमेंट की है, जो 108MP कैमरे वाला सेगमेंट का पहला और एकमात्र स्मार्टफोन है. ये सेल शाम 6 बजे से 8 बजे के बीच रियलमी डॉट कॉम और फ्लिपकार्ट पर होगी.
Realme C53 Early Bird Sale पर मिलेगा फायदा
खरीदार Realme C53 के 6GB प्ल्स 64GB वैरिएंट पर 1,000 रुपये तक की छूट का फायदा उठा सकते हैं. Realme C53 12GB डायनामिक रैम प्लस 128GB ROM के साथ सेगमेंट में सबसे बड़ा स्टोरेज प्रदान करता है. स्मार्टफोन में 90 हर्ट्ज डिस्प्ले के साथ 7.99 मिमी अल्ट्रा-स्लिम शाइनी चैंपियन डिजाइन है.
It's your chance to be the first to hold the stunning beauty of the #realmeC53! The Early Bird sale goes live on 19th July at 6 PM and lasts till 8 PM. Stay tuned for the #08MPChampionLikeNeverBefore.#ChampionForEveryone
— realme (@realmeIndia) July 18, 2023
Know more: https://t.co/XMIflMWIUG pic.twitter.com/kNCOEfZCne
सेल में मिलेगा इतना डिस्काउंट
Early Bird Sale में Realme C53 के 6GB RAM और 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट पर 1000 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा. हालांकि, यह ऑफर केवल ICICI, HDFC और SBI बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर मिलेगा. इसके अलावा, फोन को EMI पर खरीदने का मौका भी है.
Realme C53 संभावित स्पेसिफिकेशंस
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
यह 18 वाट सुपर वीओओसी चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बड़ी बैटरी द्वारा संचालित होता है और पावरफुल ऑक्टा-कोर चिपसेट पर चलता है. रियलमी एक टेक्नोलॉजी ब्रांड है, जो ग्लोबल यूजर्स के लिए बेहतर एक्स्पीरियंस वाले प्रोडक्ट्स प्रदान करने में माहिर है. (Early bird sale) ब्रांड को आधिकारिक तौर पर 4 मई, 2018 को स्मार्टफोन इंडस्ट्री एक्सपीरियंस वाली युवा और मजबूत टीम द्वारा स्थापित किया गया था.
वर्तमान में, रियलमी के भारत में 70 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं, जो युवाओं के लिए एक स्मार्ट, कनेक्टेड और ट्रेंडी लाइफस्टाइल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. रियलमी प्रत्येक प्राइस सेगमेंट में बेस्ट टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट्स प्रदान करने वाली टेक्नोलॉजी आम लोगों के लिए लेकर आता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:19 PM IST