होम » टेक्नोलॉजी » Meta का 3D Avatar यूज किया क्या? अगर नहीं...तो यहां जानें FB, इंस्टा, मैसेंजर पर क्रिएट करने का तरीका
Meta का 3D Avatar यूज किया क्या? अगर नहीं...तो यहां जानें FB, इंस्टा, मैसेंजर पर क्रिएट करने का तरीका
Meta New Feature: अब आप इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 3D Avatar का इस्तेमाल आसानी से कर सकेंगे. इसके लिए बस आपको नीचे दी गई टिप्स को फॉलो करना होगा.
Meta New Feature: फेसबुक, मैसेंजर, इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी Meta काफी समय से अपने 3D Avatar को लेकर चर्चाओं में है. यूजर्स अब मेटा के नए 3डी अवतार को इस्तेमाल कर सकेंगे. कंपनी ने अपने अपडेटेड अवतार को रोल आउट करना शुरू कर दिया है. अब आप डायरेक्ट मैसेजेस के जरिए अपना एनिमेटेड 3D Avatar सामने वाले को भेज सकते हैं. आइए जानते हैं आप कैसे इसे इस्तेमाल कर सकेंगे.
अपडेटेड फीचर्स में क्या मिलेगा खास
फेसबुक, इंस्टाग्राम और मैसेंजर पर ऐसे बना सकेंगे 3D Avatar
- सबसे पहले ऐप को ओपन करें और फिर मेनू पर क्लिक करें.
- नीचे Scroll कर 'Edit your Avatar' पर क्लिक करें.
- फेसबुक पर आपके कस्टमाइज करने के लिए कई सारे ऑप्शंस मिल जाएंगे.
- इन ऑप्शंस का यूज कर अपने अवतार की ड्रेस, चहरे का शेप, आंख और बाल सेट कर सकेंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कैसे करें अपना अवतार शेयर
- Avatar को शेयर करने के लिए अवतार सेक्शन पर जाएं
- इसके बाद स्क्रॉल कर Share to Feed option पर क्लिक करें
- अब आप अपने फीड पर अवतार को शेयर कर सकते हैं
ठीक इसी तरह आप मैसेंजर और इंस्टाग्राम पर अवतार को बना सकेंगे. इसके लिए बस आपको प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करना होगा और ऊपर दिए गए स्टेटस को फॉलो करना होगा.
मैसेंजर पर ऐसे कर सकते हैं स्टीकर का इस्तेमाल
- सबसे पहले मैसेंजर ऐप को ओपन करें
- अब किसी की भी चैट ओपन करें और प्रोफाइल सेलेक्च कर लें
- इसके बाद स्टिकर ऑप्शन पर क्लिक करें
- अपने पसंद का स्टिकर सेलेक्ट करें और सेंड कर दें
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Wed, May 25, 2022
06:55 PM IST
06:55 PM IST
नई दिल्ली