Meta AI नहीं होगा बोरिंग, Whatsapp पर आपके फेवरेट सेलेब्रिटी की आवाज में करेगा बात, जानिए कैसे
Meta AI, Whatsapp Features: मेटा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जल्द ही आपके फेवरेट सेलिब्रेटी की आवाज में बात करेगा. इसकी टेस्टिंग चल रही है. आप अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर या फिर कोई अन्य सेलिब्रिटी की आवाज में बात कर सकेंगे.
Meta AI, Whatsapp Features: वॉट्सऐप अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस हो गया है. अब आप न केवल इस प्लेटफॉर्म से मैसेज भेज सकते हैं बल्कि ये अब आपके सवालों के जवाब भी देता है. Meta AI वॉट्सऐप यूजर्स को लगातार नए फीचर्स दे रहा है. हाल ही में मेटा एआई ने वॉइस नोट का फीचर लाया था. अब मेटा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जल्द ही आपके फेवरेट सेलिब्रेटी की आवाज में बात करेगा. इसकी टेस्टिंग चल रही है. आपको बता दें कि मेटा आई टेक्नोलॉजी लार्ज लैंग्वेंज मॉडल है.
Meta AI, Whatsapp Features: सेलिब्रिटी की आवाज में कर सकेंगे बात
मेटा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में नए फीचर की मदद से यूजर मेटा एआई से अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर या फिर कोई अन्य सेलिब्रिटी की आवाज में बात कर सकें. इस नए फीचर का नाम वॉइस मोड है. इसका मकसद एआई और यूजर्स के बीच होने वाले इंटरैक्शन को न सिर्फ बेहतर बनाना है बल्कि यूजर के एक्सपीरियंस को पर्सनलाइज करना भी है. खासकर इस फीचर से उन्हें फायदा मिलेगा जो टाइप करना नहीं चाहते हैं.
Meta AI, Whatsapp Features: पसंदीदा आवाज चुनने का मिलेगा ऑप्शन
Meta AI में इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको पसंदीदा आवाज चुनने का ऑप्शन मिलेगा. इसमें सेलिब्रिटी, पब्लिक फिगर्स की आवाजें होंगी. एक बार आवाज चुनने के बाद मेटा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ वॉइस मोड में बात कर सकेंगे. इसके अलावा आप कोई भी सवाल मेटा एआई से पूछेंगे वह आपके द्वारा चुने हुए सेलिब्रिटी की आवाज में भी जवाब देगा. हालांकि, ये फीचर कब तक रोल आउट होगा, इसकी जानकारी मेटा एआई ने नहीं दी है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
वॉट्सऐप के बीटा वर्जन का स्क्रीनशॉट सामने आया है. मेटा एआई में न सिर्फ सेलिब्रिटी की आवाज में बात कर सकते हैं. साथ ही ब्रिटिश और अमेरिकन एसेंट में भी बात कर सकते हैं.
05:37 PM IST