इंतजार की घड़ियां खत्म! iPhone 14 Series समेत ये प्रोडक्ट्स होंगे एप्पल के पिटारे में शामिल- जानिए संभावित कीमत
Apple 'Far out' Launch event LIVE Updates: इस बार कंपनी अपने आईफोन 14 के 5 मॉडल्स पेश करेगी. इसमें iPhone 14, iPhone 14 Pro, iPhone 14 Pro Max, iPhone 14 Pro plus शामिल हो सकते हैं.
Apple 'Far out' Launch event LIVE Updates: एप्पल इवेंट बस कुछ ही घंटों में शुरू होने वाला है. कंपनी 7 सितंबर को होने जा रहे इस खास इवेंट में अपने दमदार प्रोडक्ट्स पेश करेगा. दमदार से यहां हमारा मतलब iPhone 14 से है. आईफोन 14 का एप्पल फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कंपनी आईफोन 14 के साथ-साथ AirPods Pro, Watch 8 Series, Watch Pro, iPad 10th Gen जैसी कई डिवाइसेस लॉन्च कर सकती है. iPhone 14 Series के अब तक सामने आए लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, नई आईफोन सीरीज में पंच-होल डिजाइन वाला डिस्प्ले मिल सकता है.
बता दें इस बार आईफोन 14 सैटेलाइट कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ आएगा. इसके अलावा 14 सीरीज के कैमरा बैटरी फीचर्स में भी अपडेट देखने को मिल सकता है. वहीं आईफोन 14 सीरीज में iPhone 14, iPhone 14 Pro, iPhone 14 Pro Max, iPhone 14 Pro plus शामिल हो सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एप्पल इवेंट कहां देख सकते हैं?
हर साल ही तरह इस साल भी एप्पल का इवेंट कैलिफॉर्निया के Cupertino स्थित एप्पल पार्क में ऑर्गेनाइज किया जाएगा. इवेंट की शुरुआत भारतीय समय के अनुसार रात 10:30 बजे होगी. इस इवेंट को एप्पल के ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, यूट्यूब चैनल और वेबसाइट पर LiveStream किया जाएगा.
आईफोन 14 सीरीज (iPhone 14 Series)
एप्पल का इस बार सबसे ज्यादा फोकस iPhone 14 Series पर रहेगा. इस बार एप्पल कंपनी अपने 5 मॉडल पेश करेगी. इसमें iPhone 14, iPhone 14 Mini, iPhone 14 Pro, iPhone 14 Max/Plus और iPhone 14 Pro Max/Plus शामिल है.
एप्पल का इस बार सबसे ज्यादा फोकस iPhone 14 Series पर रहेगा. इस बार एप्पल कंपनी अपने 5 मॉडल पेश करेगी. इसमें iPhone 14, iPhone 14 Mini, iPhone 14 Pro, iPhone 14 Max/Plus और iPhone 14 Pro Max/Plus शामिल है. बता दें आईफोन 14 , iPhone 14 Mini और iPhone 14 Max/Plus में पुराने A15 Bionic चिपसेट यूज किया जाएगा. वहीं, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max/Plus नए A16 Bionic चिपसेट के साथ आ सकते हैं.
iPhone 14 सीरीज की कैसी होगी डिस्प्ले
iPhone 14 Mini को 5.4 इंच डिस्प्ले, iPhone 14 और iPhone 14 Pro को 6.1 इंच डिस्प्ले के साथ पेश किया जा सकता है. इसके अलावा iPhone 14 Max और iPhone Pro Max में 6.7 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है. आईफोन 14 सीरीज के कैमरा फीचर के बारे में बात करें, तो इसके प्रो मॉडल्स में 48MP का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है.
05:58 PM IST