Video: रिलायंस Jio का अनोखा कारनामा- दिल्ली में बैठकर मुंबई में चलाइए ड्राइवरलेस कार
आने वाले दिनों में टेक्नालॉजी हमारी जिंदगी को कितना बदलने वाली है, इसकी एक झलक नई दिल्ली में आज से शुरू हुई इंडियन मोबाइल कांग्रेस में देखने को मिली.
इंडियन मोबाइल कांग्रेस में रिलायंस ने 5जी टेक्नालॉजी पर आधारित ड्राइवरलेस कार का प्रदर्शन किया.
इंडियन मोबाइल कांग्रेस में रिलायंस ने 5जी टेक्नालॉजी पर आधारित ड्राइवरलेस कार का प्रदर्शन किया.
आने वाले दिनों में टेक्नालॉजी हमारी जिंदगी को कितना बदलने वाली है, इसकी एक झलक नई दिल्ली में आज से शुरू हुई इंडियन मोबाइल कांग्रेस में देखने को मिली. इस दौरान रिलायंस जियो ने दिखाया कि 5जी टेक्नालॉजी के इस्तेमाल से दिल्ली में बैठकर मुंबई में किसी कार को चलाया जा सकता है. यानी आने वाले समय में कार में किसी ड्राइवर की जरूरत नहीं होगी, और उस कार को कहीं से भी कंट्रोल किया जा सकता है.
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
रिलायंस जियो ने दूरसंचार क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एरिक्सन के साथ मिलकर 5जी नेटवर्क के ट्रायल का प्रदर्शन किया, जिसमें मुंबई स्थित रिलायंस कॉरपोरेट पार्क में एक कार को चलाकर दिखाया गया. आश्चर्य की बात ये है कि कार को कोई ड्राइवर नहीं, बल्कि वहां से करीब 1300 किलोमीटर दूर इंडियन मोबाइल कांग्रेस से 5जी टेक्नालॉजी द्वारा चलाया जा रहा था.
इंडियन मोबाइल कांग्रेस में मुकेश अंबानी ने 5जी टेकनालॉजी के बारे में कहा, '2020 तक, मेरा मानना है कि भारत पूरी तरह से 4जी देश होगा. हम दूसरों से आगे चलते हुए 5G को अपनाने के लिए पूरी तरह से तैयार होंगे... यह परिवर्तन तेजी से बढ़ेगा क्योंकि हम 5जी दुनिया के लिए तैयार हैं. आज आईएमसी में, आप हमारे पैवेलियन में 5G और इसके विभिन्न तरह से उपयोग का अनुभव कर सकते हैं.'
रिलायंस ने बताया कि 5जी टेक्नालॉजी 4जी के मुकाबले 10 गुना अधिक प्रभावशाली होगी और इसकी मदद से किसी भी गाड़ी को सुरक्षित रूप से रिमोट की मदद से चलाया जा सकेगा. कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि 5जी की मदद से रिमोट कंट्रोल डिवाइस बहुत अधिक कारगर बन जाएंगे और इसकी मदद से मेडिकल सेवाओं, सर्जरी और इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन के क्षेत्र में बहुत मदद मिलेगी.
08:00 PM IST