जियो और वोडाफोन इन मामलों में रहीं आगे, Trai ने किया खुलासा
रिलायंस जियो फरवरी में औसत 20.9 मेगाबिट प्रति सेकंड की स्पीड के साथ सबसे तेज 4जी नेटवर्क रहा. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने बताया कि जनवरी की तुलना में भारती एयरटेल और वोडाफोन का प्रदर्शन 9.4 एमबीपीएस और 6.7 एमबीपीएस के साथ स्थिर रहा.
फरवरी में आइडिया के नेटवर्क पर औसत डाउनलोड रफ्तार सुधरकर 5.7 एमबीपीएस हो गई.
फरवरी में आइडिया के नेटवर्क पर औसत डाउनलोड रफ्तार सुधरकर 5.7 एमबीपीएस हो गई.
रिलायंस जियो फरवरी में औसत 20.9 मेगाबिट प्रति सेकंड की स्पीड के साथ सबसे तेज 4जी नेटवर्क रहा. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने बताया कि जनवरी की तुलना में भारती एयरटेल और वोडाफोन का प्रदर्शन 9.4 एमबीपीएस और 6.7 एमबीपीएस के साथ स्थिर रहा. फरवरी में आइडिया के नेटवर्क पर औसत डाउनलोड रफ्तार सुधरकर 5.7 एमबीपीएस हो गई, जो जनवरी में 5.5 एमबीपीएस थी.
हालांकि, वोडाफोन और आइडिया सेल्युलर के कारेाबार का विलय हो चुका है और ये एक इकाई वोडाफोन आइडिया के नाम से परिचालन करती है, ट्राई ने दोनों के नेटवर्क के प्रदर्शन के आंकड़े अलग-अलग प्रकाशित किए हैं.
औसत अपलोड रफ्तार के मामले में वोडाफोन सबसे आगे रही. फरवरी में वोडाफोन की अपलोड स्पीड 6 एमबीपीएस रही. फरवरी में यह 5.4 एमबीपीएस रही थी.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
आइडिया और एयरटेल की औसत 4जी अपलोड स्पीड मामूली घटकर क्रमश: 5.6 एमबीपीएस और 3.7 एमबीपीएस रही. वहीं जियो की औसत अपलोड स्पीड मामूली सुधार के साथ 4.5 एमबीपीएस रही.
09:24 AM IST