जियो ने दिसंबर में 85 लाख ग्राहक जोड़े, एयरटेल, वोडाफोन आइडिया के घटे
रिलायंस जियो (Jio) के ग्राहकों की संख्या में दिसंबर में बढ़ोतरी जारी रही, जबकि अन्य दिग्गज दूरसंचार ऑपरेटरों वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के ग्राहकों की संख्या में इस अवधि में गिरावट दर्ज की गई है.
रिलायंस जियो ने कुल 85.6 लाख नए ग्राहक जोड़े और कंपनी के ग्राहकों की संख्या बढ़कर 28.01 करोड़ हो गई. (फोटो : Pixabay)
रिलायंस जियो ने कुल 85.6 लाख नए ग्राहक जोड़े और कंपनी के ग्राहकों की संख्या बढ़कर 28.01 करोड़ हो गई. (फोटो : Pixabay)
रिलायंस जियो (Jio) के ग्राहकों की संख्या में दिसंबर में बढ़ोतरी जारी रही, जबकि अन्य दिग्गज दूरसंचार ऑपरेटरों वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के ग्राहकों की संख्या में इस अवधि में गिरावट दर्ज की गई है.
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) द्वारा जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. समीक्षाधीन माह में रिलायंस जियो ने कुल 85.6 लाख नए ग्राहक जोड़े और कंपनी के ग्राहकों की संख्या बढ़कर 28.01 करोड़ हो गई.
ट्राई ने एक बयान में कहा कि दिसंबर 2018 के अंत तक कुल वायरलेस ग्राहकों (जीएसएम, सीडीएमए और एलटीई) की संख्या बढ़कर 117.6 करोड़ हो गई, जोकि नवंबर 2018 के अंत तक 117.1 करोड़ थी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ग्राहकों की संख्या के मामले में देश की सबसे बड़ी दूरसंचार प्रदाता वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों की संख्या में दिसंबर 2018 में 23.32 लाख की गिरावट दर्ज की गई और कंपनी के ग्राहकों की कुल संख्या 41.87 करोड़ हो गई.
आंकड़ों से पता चलता है कि एयरटेल के ग्राहकों की कुल संख्या दिसंबर 2018 घटकर 34.03 करोड़ हो गई है, जो कि नवंबर 2018 से 15.01 लाख कम है.
क्षेत्र के हिसाब से ग्राहकों की संख्या पर ट्राई का कहना है, "दिसंबर 2018 में उत्तर पूर्व को छोड़कर देश के सभी सेवा क्षेत्रों में वायरलेस ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई."
08:36 AM IST