JBL और korg ने लॉन्च किए नॉइज कैंसलेशन वाला हैडफोन, जानें फीचर्स के बारे में
JBL ने मार्किट में एक नए ट्रेंड को सेट करते हुए अपने CLUB ONE नॉइस कैंसलेशन हैडफ़ोन को मार्किट में उतारा है.
कॉर्ग ने एनसी-क्यू 1 नाम के डीजे के लिए एएनसी हेडफोन भी शुरू किया है.
कॉर्ग ने एनसी-क्यू 1 नाम के डीजे के लिए एएनसी हेडफोन भी शुरू किया है.
हम अक्सर देखते हैं कि पब्लिक प्लेस हो या घर, अनचाही आवाजें हमको परेशान कर ही देती हैं. सोचें कि कैसा हो अगर आपके पास ऐसा हैडफ़ोन हो, जो न सिर्फ फुल वॉल्यूम में आपको गाने सुनने का मजा दे बल्कि अनचाही आवाजों से भी निजात दिलाये.
कुछ ऐसा ही फीचर है इस हफ्ते लॉन्च हो रहे korg और JBL के नए हेडफोन में. नॉइज़ कैंसलेशन का ये फीचर आम तौर पर स्पेशलाइज्ड हेडफोन्स में ही आता है. पर JBL ने मार्किट में एक नए ट्रेंड को सेट करते हुए अपने CLUB ONE नॉइस कैंसलेशन हैडफ़ोन को मार्किट में उतारा है. तो आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ और बेहतरीन फीचर्स के बारे में...
2 और हैडफ़ोन
JBL आपको CLUB सीरीज में 3 वर्जन्स का ऑप्शन देता है, जो हैं CLUB 700BT, CLUB 950NC और CLUB ONE. तीनों हैडफ़ोन्स ओवर-ईयर और ऑन-ईयर मॉडल में अवलेबल हैं. इन हेडफोन्स में Google Assistant और Amazon Alexa भी इंटीग्रेटेड हैं और हैंड्स फ्री कॉल की फेसिलिटी भी अवलेबल है. इसके साथ ही इन्हें JBL के "MY जेबीएल हेडफ़ोन" ऐप से भी कनेक्ट किया जा सकता है. इन तीनो हेडफोन्स में से CLUB ONE का ANC सबसे ज्यादा बेहतरीन है.
TRENDING NOW
तेज म्यूजिक में भी साफ़ ऑडियो
NC-Q1 में हाइब्रिड नॉइज़ कैंसिल है, जैसा कि आपको Jabra Elite 85h में मिलता है. इसलिए, हेडफ़ोन के बाहर और अंदर दोनों तरफ माइक्रोफोन हैं, जो एक बेहतर ऑडियो एक्सपीरियंस देते हैं. इसके अलावा, कोर्ग का दावा है कि NC-Q1s ANC के साथ आप काफी लाउड म्यूजिक में भी साफ़ ऑडियो आसानी से सुन सकते हैं, जो कि बाकी ANC हेडफोन्स के साथ पॉसिबल नहीं है. NC-Q1 में 25kHz तक का फ्रीक्वेंसी रेस्पॉंस है. JBL के ये सभी हेडफोन ब्लेक कलर में लॉन्च होने को एकदम तैयार है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
DJ के लिए हैडफ़ोन्स
कॉर्ग ने एनसी-क्यू 1 नाम के डीजे के लिए एएनसी हेडफोन भी शुरू किया है. कंपनी का कहना है कि इसकी एएनसी "डीजे बूथ में युज के लिए आइडियल है" क्योंकि यह डीजे को बहुत कम साउंड़ में भी म्युजिक को मॉनिटर करने देता है, जो सुनने की क्षमता को बरकरार रखता है और आपको हियरिंग प्रॉब्लम भी नही होने देता. इसके पीछे की सीधी वजह ये है की DJ प्ले करने वाला जहां अपने एक कान में मिक्सर की आवाज सुन साउंड मैनेज कर सकता है वहीं दूसरी तरफ साउंड एम्पलीफिकेशन का काम भी कर सकता है.
05:55 PM IST