पावरफुल प्रोसेसर, दमदार बैटरी बैकअप के साथ एंट्री लेगा iQOO 12, यहां देखें LIVE Streaming- मिलेगी पल-पल की अपडेट
iQOO 12 Launch LIVE Streaming: ये इंडिया का पहला स्मार्टफोन होगा, जो इस प्रोसेसर से लैस होगा. वहीं ये iQOO 11 का सक्सेसर है, जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था.
iQOO 12 Launch LIVE Streaming: iQOO आज iQOO 12 लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस अपकमिंग स्मार्टफोन में पावरफुल चिपसेट Snapdragon 8 Gen 3 मिलेगा. ये इंडिया का पहला स्मार्टफोन होगा, जो इस प्रोसेसर से लैस होगा. वहीं ये iQOO 11 का सक्सेसर है, जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था. इस फ्लैगशिप चिपसेट के साथ ये फोन हाई परफॉर्मेंस दे सकता है. इस स्टेंडर्स iQOO 12 मॉडल की माइक्रोसाइट Amazon India पर LIVE है. इसका मतलब ये कि बिक्री के लिए ये स्मार्टफोन अमेजन पर अवलेबल रहेगा. यहां देखें LIVE Streaming और फोन से जुड़ी पल-पल की अपडेट.
iQOO 12 के Launch इवेंट को कैसे देखें LIVE
iQOO 12 के लॉन्च इवेंट को व्यूअर्स iQOO India के ऑफिशियल यूट्यूब पेज से LIVE देख सकते हैं. इस स्मार्टफोन को आज यानी 12 दिसंबर को लॉन्च इवेंट के दौरान लॉन्च किया जाएगा, जिसकी टाइमिंग है शाम 5 बजे.
⏰ The wait is almost over! Only 1 day to go until we reveal our all-new #iQOO12. 😉 Set your alarms and join us for the live event on our iQOO India YouTube channel tomorrow at 5 PM! 🎉
— iQOO India (@IqooInd) December 11, 2023
Know More: https://t.co/0rC6Ys3iQ3#AmazonSpecials #iQOO12Launch #BeThGOAT pic.twitter.com/GCL0j6mKT0
iQOO 12 की संभावित भारतीय कीमत
iQOO 12 की संभावित कीमत 50,000 हो सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, iQOO 12 को कंपनी 16GB RAM के साथ लॉन्च कर सकती है, जिसकी कीमत 55,000 के आस-पास हो सकती है. इसका ओरिजिनल प्राइस कंपनी लॉन्च के समय ही देगी.
iQOO 12 के संभावित स्पेसिफिकेशंस
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
iQOO के इस स्मार्टफोन में 16GB RAM, 1TB तक स्टोरेज मिल सकती है. कंपनी इस स्मार्टफोन को 3 स्टोरेज वेरिएंट 256GB, 512GB और 1GB में लॉन्च कर सकती है. ये Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसकी कंपनी ने कन्फर्मेशन दे दी है. वहीं ये अपकमिंग डिवाइस Funtouch OS 13 या फिर OS 4.0 पर रन करेगी. बैटरी इसमें 5000mAh और चार्जिंग सपोर्ट 100W मिल सकता है.
कैसा होगा कैमरा सेटअप?
फोटोग्राफी के लिए iQOO 12 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है. 50MP का मेन सेंसर, 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 64MP का टेलीफोटो लेंस मिल सकता है. इस फोन में Vivo V3 चिप मिल सकता है. फोन में 2K E7 AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz होगा, जो 3000nits ब्राइटनेस से लैस हो सकता है. iQOO ने कन्फर्म कर बताया कि ये फ्लैगशिप फोन Android 14 से लैस होगा. ये इंडिया का पहला Non-Pixel फोन होगा, जिसमें ये वर्जन मिलेगा.
iQOO 12 कनेक्टिविटी
इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, सिक्योरिटी के लिए Infrared Sensor मिलेगा. वहीं ये 5G SA/NSA, Dual 4G VoLTE, Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, USB Type-C, और NFC जैसे कई कनेक्टिविटी ऑप्शंस से लैस होगा. इस डिवाइस में 5000mAh बैटरी, 120W अल्ट्रा-रैपिड फ्लैश चार्जिंग, 50W वायरलैस चार्जिंग मिल सकती है.
iQOO 12 हाई-एंड स्मार्टफोन होगा, जो टॉप-नॉच परफॉर्मेंस से लैस होगा. इसमें कैप्टीवेटिंग डिस्प्ले, मल्टीफेसटिड कैमरा सेटअप, और स्विफ्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी मिलेगी.
03:50 PM IST