हैकिंग के लिए iPhone है हैकर्स की पहली पसंद, Nokia-सोनी में नहीं है दिलचस्पी
iPhone : ब्रिटेन में आईफोन के लिए किए गए सर्च की संख्या 10,040 थी, जो कि सैमसंग (Samsung) से अधिक है, वहीं सैमसंग को लेकर 700 सर्च किए गए हैं.
ब्रिटेन में आईफोन के लिए किए गए सर्च की संख्या 10,040 थी, जो कि सैमसंग (Samsung) से अधिक है. (रॉयटर्स)
ब्रिटेन में आईफोन के लिए किए गए सर्च की संख्या 10,040 थी, जो कि सैमसंग (Samsung) से अधिक है. (रॉयटर्स)
अगर आप दुनिया के दिग्गज स्मार्टफोन (smartphone) बनाने वाली कंपनी एप्पल (Apple) आईफोन (iphone) का इस्तेमाल करते हैं तो यह आपके लिए जरूरी खबर है. एक रिसर्च में यह सामने आया है कि दूसरे ब्रांड के तुलना में आईफोन के हैक होने का खतरा 167 गुना अधिक है. ब्रिटेन स्थित फोन से संबंधित मामलों को देखने वाली कंपनी केस 24 डॉट कॉम के टेक एक्सपर्ट (प्रौद्योगिकी विशेषज्ञ) ने ये आंकड़े हर महीने गूगल सर्च (Google search) के विश्लेषण से इकट्ठा किए हैं, जिसमें देखा गया कि कितने ब्रिटिश नागरिक विभिन्न ऐप या स्मार्टफोन ब्रांड को हैक करने के बारे में जानकारी पाना चाहते हैं. आमतौर पर थर्ड पार्टी के जरिए स्मार्टफोन को हैक किए जाने का अंदेशा ज्यादा रहता है.
ब्रिटेन में आईफोन के लिए किए गए सर्च की संख्या 10,040 थी, जो कि सैमसंग (samsung) से अधिक है, वहीं सैमसंग को लेकर 700 सर्च किए गए हैं. आईएएनएस की खबर के मुताबिक, गुड टू नो डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, एलजी (LG), नोकिया (NOKIA) और सोनी (SONY) जैसे फोन में हैकर्स की दिलचस्पी कम थी. क्रमश: सभी ब्रांडों को लेकर मासिक तौर पर 100 से भी कम सर्च किए गए हैं. मात्र 50 सर्च के साथ सोनी सबसे निचले पायदान पर है.
इसके साथ ही रिसर्च के दौरान विशेषज्ञों को एक और बात पता चली कि 12310 ब्रिटिश लोग यह जानना चाहते हैं कि किसी अन्य के इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट को कैसे हैक किया जाता है. इस स्थान पर स्नैपचैट (Snapchat) दूसरे और व्हाट्सऐप (Whatsapp) तीसरे पायदान पर है.
TRENDING NOW
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
वहीं, वह ऐप्स, जिन्हें हैक होने का खतरा सबसे कम है, वे हैं फेसबुक (facebook) (1120) अमेजन (Amazon) (1070) और नेटफ्लिक्स (Netflix) (750). शोध में कहा गया कि आपके नेटफ्लिक्स अकाउंट से 16 गुना अधिक खतरा आपके इंस्टाग्राम के हैक होने का है.
05:55 PM IST