iPhone 16 के प्री ऑर्डर शुरू, इन ट्रिक्स से मिलेगा कैशबैक, जानिए कीमत समेत हर एक डीटेल
iPhone 16 Series Pre-Order: एप्पल की iPhone 16 सीरीज के स्मार्टफोन iPhone 16, iPhone Plus, iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max की प्री बुकिंग आज से शुरू हो रही है. जानिए कीमत समेत हर एक डीटेल.
iPhone 16 Series Pre Order: एप्पल ने अपना प्रीमियम स्मार्टफोन iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max ग्लो टाइम इवेंट में लॉन्च किया था. भारत में बहुप्रतिक्षित iPhone 16 सीरीज के प्री ऑर्डर शुक्रवार 13 सितंबर 2024 शाम 05.30 बजे से शुरू हो जाएंगे. iPhone 16 खरीदने के लिए इच्छुक खीरदार Apple Store के अलावा ई कॉमर्स वेबसाइट अमेजन और फ्लिपकार्ट पर भी ऑर्डर कर सकते हैं. इसके अलावा एप्पल रिसेलर में भी इसकी प्री बुकिंग हो सकती है.
iPhone 16 Series Pre Order: इन बैंक्स के कार्ड पर मिलेगा कैशबैक
iPhone 16 के प्री ऑर्डर करने के लिए यदि आाप American Express, Axis Bank और ICICI बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करेंगे तो आपको पांच हजार रुपए तक कैश बैक मिलेगा. भारत में iPhone 16 की कीमत 79,900 रुपये, , iPhone 16 Plus की कीमत 89,900 रुपये, iPhone 16 pro की शुरुआती कीमत 1,19,900 रुपये और iPhone 16 Pro Max की कीमत 1,44,900 रुपये से शुरू होगी. iPhone 16 सीरीज के स्मार्टफोन की सेल 20 सितंबर 2024 से शुरू होगी.
iPhone 16, iPhone 16 Plus Features
डिस्प्ले:
- आईफोन 16 में 6.1 इंच का डिस्प्ले और आईफोन 16 प्लस में 6.7 इंच का डिस्प्ले.
- पिछले साल के मॉडल की तरह ही डिस्प्ले साइज़.
- अधिकतम ब्राइटनेस 2,000 निट्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
प्रोसेसर
- नया A18 बायोनिक चिपसेट
- 3nm टेक्नोलॉजी पर आधारित
- 6 कोर CPU: 2 परफॉर्मेंस कोर और 4 एफिशिएंसी कोर
परफॉर्मेंस
- पिछले मॉडल की तुलना में 30% तेज CPU
- पिछले मॉडल की तुलना में 40% तेज GPU
- बेहतर पावर एफिशिएंसी (यानी बैटरी ज्यादा चलेगी)
iPhone 16, iPhone 16 Plus Camera Features
मुख्य कैमरा
- 48MP: हाई रिजॉल्यूशन वाला मेन कैमरा, जिससे फोटोज ज्यादा डिटेल और स्पष्टता के साथ खींची जा सकती हैं.
- 12MP: 12 मेगापिक्सेल का टेलीफोटो लेंस, जो दूर की वस्तुओं को पास लाने में मदद करता है.
- 52 mm फोकल लेंथ: यह फोकल लेंथ पोर्ट्रेट फोटोग्राफी के लिए अच्छी मानी जाती है, क्योंकि यह चेहरे की नेचुरल शेप को बनाए रखता है.
- 1 µm पिक्सेल: बड़े पिक्सेल आकार के कारण कम रोशनी में भी बेहतर फोटोज खींची जा सकती हैं.
- 100% फोकस पिक्सेल्स: सभी पिक्सेल फोकस करने में मदद करते हैं, जिससे तेज़ और सटीक ऑटोफोकस मिलता है.
- f/1.6 अपर्चर: बड़ा अपर्चर अधिक लाइट अंदर आने देता है, जिससे कम रोशनी में भी अच्छी तस्वीरें आती हैं और बैकग्राउंड ब्लर इफेक्ट अच्छा मिलता है.
- सेंसर-शिफ्ट OIS: यह तकनीक कैमरा सेंसर को स्थिर रखती है, जिससे हाथ के हिलने के बावजूद भी फोटोज और वीडियो स्थिर रहते हैं.
- ऑप्टिकल क्वालिटी: हाई क्वालिटी वाले लेंस बेहतर रंग और साफ इमेज क्वालिटी देते हैं.
12 MP अल्ट्रा वाइड कैमरा
- इस कैमरे से आप हाई रिजॉल्यूशन वाली तस्वीरें ले सकते हैं.
- 13 mm फोकल लेंथ:यह एक वाइड-एंगल लेंस है, जो आपको एक बड़े दृश्य को कैप्चर करने में मदद करता है - बैकग्राउंड, ग्रुप फोटो के लिए कैमरा बेहतरीन है.
- 1.4 µm पिक्सेल: बड़े पिक्सेल शेप के कारण कम रोशनी में भी बेहतर तस्वीरें ली जा सकती हैं.
- 100% फ़ोकस पिक्सेल्स: सभी पिक्सेल फ़ोकस करने में मदद करते हैं, जिससे तेज़ और सटीक ऑटोफ़ोकस मिलता है.
iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max Features
डिस्प्ले
- आईफोन 16 में 6.1 इंच का डिस्प्ले और आईफोन 16 प्लस में 6.7 इंच का डिस्प्ले.
- पिछले साल के मॉडल की तरह ही डिस्प्ले साइज़
- अधिकतम ब्राइटनेस 2,000 निट्स.
प्रोसेसर
- नया A18 बायोनिक चिपसेट
- 3nm टेक्नोलॉजी पर आधारित
- 6 कोर CPU: 2 परफॉर्मेंस कोर और 4 एफिशिएंसी कोर
परफॉर्मेंस और बैटरी
- पिछले मॉडल की तुलना में 30% तेज CPU
- पिछले मॉडल की तुलना में 40% तेज GPU
- बेहतर पावर एफिशिएंसी (यानी बैटरी ज्यादा चलेगी)
iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max Camera Features
- 48 MP फ्यूजन कैमरा: इस नए कैमरे से आप बिना किसी देरी के 48 मेगापिक्सेल की प्रो रॉ और HEIF फॉर्मेट फोटो ले सकते हैं.
- 2x टेलीफोटो कैमरा: यह 48 mm का है और इससे आप दूर की चीज़ों को भी साफ तस्वीर में कैद कर सकते हैं.
- 48 MP अल्ट्रा वाइड कैमरा: इस कैमरे से आप एक साथ ज्यादा एरिया कवर कर सकते हैं, जैसे कि बड़े लैंडस्केप या ग्रुप फोटो लेने के लिए ये बेहद कारगर साबित होगा.
- 5x टेलीफोटो कैमरा: आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स में आपको 5x ज़ूम वाला टेलीफोटो कैमरा भी मिलेगा.
वीडियो में भी नए फीचर्स
- 4K वीडियो 120 फ्रेम्स प्रति सेकंड पर: अब आप 4K वीडियो 120 फ्रेम्स प्रति सेकंड पर रिकॉर्ड कर सकते हैं, जिससे स्लो-मोशन वीडियो और भी बेहतर बनेंगे.
- रिकॉर्डिंग के बाद स्पीड बदलें: आप वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद उसकी स्पीड को कम या ज्यादा कर सकते हैं.
06:54 PM IST