iPhone 16 की बैटरी से परेशान एप्पल यूजर्स, चंद मिनटों में हो रही खत्म, iOS 18 के बाद से शुरू हुई समस्या
iPhone 16 Battery Problem: iPhone 16 यूजर्स को बैटरी की काफी दिक्कत आ रही है. रेडिट,Apple Support Communities और MacRumors फोरम पर यूजर्स ने शिकायत की है.
iPhone 16 Battery Problem: iPhone 16 एप्पल यूजर्स के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है. आईफोन 16 के बाद एप्पल ने अपने यूजर्स के लिए iOS 18.1 अपडेट भी रोल आउट कर दिया था. हालांकि, इस नए अपडेट के बाद iPhone 16 यूजर्स को बैटरी की काफी दिक्कत आ रही है. रेडिट,Apple Support Communities और MacRumors फोरम पर यूजर्स ने शिकायत की है कि iPhone 16 और iPhone 16 Pro मॉडल में बैटरी ड्रेन की सबसे ज्यादा समस्या आ रही है.
iPhone 16 Battery Problem: 50 से 60 फीसदी ही मिल रहा है रन टाइम
MacRumors की रिपोर्ट के मुताबिक iPhone 16 को iOS 18 रिलीज होने के बाद बैटरी खत्म होने की शिकायत लगातार आ रही है. इसके अलावा iPhone 16 Pro Max को 50 फीसदी से 60 फीसदी ही रन टाइम मिल रहा है. कुछ यूजर्स ने कहा है कि उन्हें बेहतर बैटरी लाइफ के लिए अपने iPhone 15 Pro Max को iPhone 16 Pro Max पर अपग्रेड किया था लेकिन, इसका कोई फायदा नहीं हुआ है. कुछ यूजर्स कह रहे हैं कि उन्होंने सभी सेटिंग्स को न्यूनतम कर दिया, 4G पर भी लॉक कर दिया लेकिन, फिर भी वह परेशान हैं.
iPhone 16 Battery Problem: इन सेटिंग्स को कर दिया बंद, फिर भी नहीं हल हुई समस्या
MacRumours पर एक यूजर ने लिखा- '16 Pro की बैटरी लाइफ बहुत ही खराब है जब फोन स्लीप मोड में होता है (और Apple Watch से कनेक्टेड नहीं होता) जैसा कि आप ग्राफ में देख सकते हैं, यह बैकग्राउंड में बहुत सारी एक्टिविटी चलाता रहता है. लेकिन मैंने AOD बंद कर दिया (हालांकि स्लीप मोड में तो यह पहले से ही बंद रहता है) और एक्सेसिबिलिटी में जाकर फ्रेम लिमिट ऑन कर दी (लो पावर मोड नहीं), जिससे ProMotion बंद हो गया. इसके बाद बैकग्राउंड में चल रही एक्टिविटी बंद हो गई! फिर भी बैटरी की खपत कम नहीं हुई. 4 घंटे 20 मिनट में बैटरी 11% कम हो गई, 70% से 59%.'
iPhone 16 Battery Problem: फोन रिसेट करने के बाद हुआ थोड़ा फायदा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बैटरी के ड्रेन होने की दिक्कत का पता लगाना फिलहाल मुस्किल है. दरअसल हर कोई अलग-अलग ढंग से इसका इस्तेमाल करता है. जिन एप्पल यूजर्स को यह दिक्कत आ रही है, उन्होंने ProMotion बंद करके, Always On डिस्प्ले बंद करके, बैकग्राउंड ऐप रिफ्रेश बंद करके, विजेट हटाकर, सेलुलर बंद करके, और अपने iPhones को पूरी तरह से रीसेट करके भी देखा है. कुछ लोगों को थोड़ा फायदा हुआ लेकिन, कई लोगों की दिक्कत बनी हुई है.
iOS 18.0.1 और iOS 18.1 बीटा अपडेट करने के बाद बैटरी लाइफ में सुधार हुआ है, लेकिन ये अपडेट सबके लिए कारगर नहीं रहे हैं. अभी ये साफ नहीं है कि बैटरी पर असर क्यों पड़ रहा है.
04:39 PM IST