iPhone 14 Pro नए कलर और डिजाइन के साथ आएगा, Always on Display फीचर से होगा लैस, जानें लेटेस्ट अपडेट
iPhone 14 Pro launch: आईफोन 14 में अब आपको बहुत कुछ नया देखने को मिलेगा. कंपनी इस साल अपने प्रो मॉडल में बैटरी, डिस्प्ले से लेकर ये बदलाव करने जा रही है.
iPhone 14 Pro launch: यूएस बेस्ड टेक जायंट एप्पल (Apple) अपने न्यू जनरेशन आईफोन (iPhone) को सितंबर महीने में पेश करने के लिए पूरी तरह तैयारियो में जुटा है. ऐसे में यूजर्स का एक्साइटमेंट लेवल दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार, iPhone 14 Pro मॉडल रिफ्रेश रेट को अच्छा रखने के लिए 'Always On Display' फीचर लेकर आ रहा है. इसके अलावा कंपनी रिपार्ट में कई इंट्रस्टिंग फीचर्स का खुलासा हुआ है.
बता दें iPhone 13 Pro सीरीज में ProMotion डिस्प्ले दी गई थी, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz था. रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसी चर्चा है कि नए मॉडल में इस सॉल डिस्प्ले में काफी कुछ अपग्रेड किया जाएगा. आइए जानते हैं क्या कुछ आने वाला है खास.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
iPhone 14 Pro मॉडल में मिल सकते हैं ये फीचर्स
iPhone 14 Pro में कंपनी बेहतर रिफ्रेश रेट के साथ-साथ कई फीचर्स भी शामिल करेगी. एप्पल के आईफोन 13 सीरीज में वेरिएबल रिफ्रेश रेट के साथ LTPO पैनल भी उपलब्ध कराया गया है, जिसके चलते बेहतर पावर एफिशिएंसी मिलती है. बता दें iPhone 13
Pro, iPhone 13 Pro Max का ProMotion डिस्प्ले केवल 10Hz से लेकर 120 Hz तक के बीच रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता था.
बैटरी में कर सकती हैं सुधार
वहीं दूसरी तरफ, ओप्पो, सैमसंग जैसे ब्रांड्स के स्मार्टफोन में 1Hz तक का रिफ्रेश रेट ड्रॉप हो सकता है. मश्हूर डिस्प्ले एनालिस्ट रॉस यंग का मानना है कि अब एप्पल भी नेक्स्ट जनरेशन के आईफोन में ऐसे पैनल का इस्तेमाल करेगा, जो 1Hz रिफ्रेश रेट तक पहुंच सकते हैं. इसके अलावा स्मार्टफोन निर्माता कंपनिया अपने अपकमिंग स्मार्टफोन्स में बेहतर फीचर्स के साथ-साथ बैटरी लाइफ को भी सुधार सकती है.
रिपोर्ट के अनुसार, इस साल कंपनी अपने 4 नए आईफोन मॉडल्स तैयार कर रही है. इनमें iPhone 14, 14 Pro, 14 Max and 14 Pro Max शामिल है. आईफोन 14 और प्रो मॉडल्स 6.1 डिस्प्ले के साथ आ सकते हैं. वहीं आईफोन 14 मैक्स और प्रो मैक्स 6.7 इंच की डिस्प्ले के साथ पेश हो सकते हैं.
इन कलर में पेश हो सकता है प्रो मॉडल
वहीं ऐसी चर्चा है कि आईफोन 14 को पर्पल कलर के साथ उतारा जा सकता है. MacRumors की रिपोर्ट के अनुसार, हो सकता है आईफोन 14 प्रो मॉडल्स ग्रेफाइट, सिल्वर, गोल्ड कलर ऑप्शंस में भी उपलब्ध हो सकते हैं.
06:26 PM IST