क्या दुनिया में सबसे सस्ता इंटरनेट भारत में मिलता है? अन्य देशों में 1GB डाटा की कितनी है कीमत, देखें लिस्ट
Cheapest Internet: दुनिया में सबसे सस्ते मोबाइल इंटरनेट डाटा पर cable.co.uk ने हाल में एक रिपोर्ट जारी किया है. इस रिपोर्ट में 2022 दुनिया में सबसे कम प्राइस पर मिलने वाले मोबाइल डाटा का एनलिसिस किया गया है.
Cheapest Internet Data: सस्ते इंटरनेट से भारत की ग्रोथ की रफ्तार तेजी से बढ़ी है. डिजिटल इंडिया में आम लोगों की जिंदगी हो या बड़े कॉरपोरेट वर्ल्ड सभी का कायापलट होते दिख रहा है. क्योंकि इंटरनेट से कम्युनिकेशन आसान हो गया है. इसके साथ-साथ मनी ट्रांजैक्शन, एंटरटेनमेंट समेत अन्य से लोगों का लाइफस्टाइल बदल रहा है. इन सबकी वजह कम कीमत पर मिलने वाला मोबाइल इंटरनेट डाटा है. लेकिन क्या आपको पता कि दुनिया में सबसे सस्ता मोबाइल इंटरनेट किस देश में मिल रहा है?
टॉप-3 में शामिल भारत
दुनिया में सबसे सस्ते मोबाइल इंटरनेट डाटा पर cable.co.uk ने हाल में एक रिपोर्ट जारी किया है. इस रिपोर्ट में 2022 दुनिया में सबसे कम प्राइस पर मिलने वाले मोबाइल डाटा का एनलिसिस किया गया है. इसके मुताबिक टॉप-5 में भारत भी शामिल है. जबकि सस्ते मोबाइल डाटा के मामले में इजराइल टॉप पर काबिज है. यहां 1GB मोबाइल डाटा के लिए .04 डॉलर (3.25 भारतीय रुपए) का भुगतान करना होता है. जबकि भारत में 0.17 डॉलर यानी 13.83 रुपए का पेमेंट करना होता है.
2022 में चयनित देशों में 1GB मोबाइल डेटा की औसत लागत#1GB | #MobileData pic.twitter.com/06Ow71dMee
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 17, 2023
सस्ते इंटरनेट के मामले में इजरायल सबसे आगे
cable.co.uk की यह रिपोर्ट 2022 में चयनित देशों मे 1GB मोबाइल डाटा की औसत लागत के लिहाज से तैयार किया गया है. इस लिस्ट में भारत तीसरे पायदान पर है. इजरायल के बाद इटली का नंबर आता है. फिर तीसरे पायदान पर भारत है. भारत के बाद फ्रांस, चीन, स्पेन और फिर नाइजीरिया का नंबर आता है, जहां सबसे सस्ता मोबाइल डाटा मिलता है.
टॉप-10 से बाहर हैं US-जापान
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सस्ते मोबाइल डाटा के लिहाज से जापान और अमेरिका टॉप-10 से भी बाहर हैं. अमेरिका में 1GB डाटा के लिए यूजर्स को 5.62 डॉलर का भुगतान करना होता है. वहीं जापान में इसके लिए 3.85 डॉलर का पेमेंट करना होता है. साउथ कोरिया में ग्राहकों को 41.06 डॉलर तक का पेमेंट करना होता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:59 PM IST