डेटा की बढ़ती कीमतें चिंता का विषय, केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा- ट्राई के साथ संपर्क कर आकलन करेगा मंत्रालय
केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने बुधवार को कहा कि डेटा और डिवाइस की बढ़ती कीमतें डिजिटलीकरण के तेज प्रसार के लिए चिंता का विषय हैं. केंद्रीय मंत्री की ये टिप्पणी देश की दूसरी सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल के हाल ही में मिनिमम मंथली रिचार्ज प्लान को करीब 57 प्रतिशत बढ़ाने के बाद आई है.
डेटा की बढ़ती कीमतें चिंता का विषय, केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा- ट्राई के साथ संपर्क कर आकलन करेगा मंत्रालय (Reuters)
डेटा की बढ़ती कीमतें चिंता का विषय, केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा- ट्राई के साथ संपर्क कर आकलन करेगा मंत्रालय (Reuters)
केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने बुधवार को कहा कि डेटा और डिवाइस की बढ़ती कीमतें डिजिटलीकरण के तेज प्रसार के लिए चिंता का विषय हैं. केंद्रीय मंत्री की ये टिप्पणी देश की दूसरी सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल के हाल ही में मिनिमम मंथली रिचार्ज प्लान को करीब 57 प्रतिशत बढ़ाने के बाद आई है. चंद्रशेखर ने ‘इंडिया स्टैक डेवलपर’ सम्मेलन के मौके पर कहा, ‘‘डेटा या उपकरणों की कीमतों में बढ़ोतरी चिंता का विषय है क्योंकि इससे डिजिटलीकरण में बाधा पहुंचती है. हमारा 2025 तक 120 करोड़ भारतीयों को ऑनलाइन लाने का लक्ष्य है. हमारे पास अभी 83 करोड़ भारतीय ऑनलाइन हैं. हम निश्चित रूप से डेटा खपत की बढ़ती लागत या उपकरणों की लागत में किसी भी बढ़ोतरी के मुद्दों को देखते हैं.’’
एयरटेल ने रिचार्ज प्लान की कीमत में 57 प्रतिशत की बढ़ोतरी की
मंत्री ने कहा कि उन्हें एयरटेल द्वारा मोबाइल सेवाओं की दरों में बढ़ोतरी के बारे में जानकारी नहीं थी. मंत्रालय ने बढ़ोतरी के अल्पकालिक या दीर्घकालिक प्रभाव के बारे में पता लगाने के लिए दूरसंचार नियामक ट्राई से संपर्क किया है. उन्होंने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध से दुनियाभर में कीमतों पर असर पड़ा है और डेटा मूल्य के प्रभाव की जांच करने की जरूरत है. भारती एयरटेल ने कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश पश्चिम समेत 8 सर्किल में 28 दिन वाले मोबाइल फोन सर्विस प्लान के लिए अपने मिनिमम रिचार्ज की कीमत करीब 57 प्रतिशत बढ़ाकर 155 रुपये कर दी है.
कंपनी ने बंद किया 99 रुपये वाला प्लान
कंपनी ने अपने 99 रुपये के मिनिमम रिचार्ज प्लान को बंद कर दिया है, जिसके तहत उसने 200 मेगाबाइट डेटा और 2.5 पैसे प्रति सेकंड की दर से कॉल की पेशकश की थी. कंपनी के नए 155 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 1 जीबी डेटा और 300 एसएमएस की पेशकश की जा रही है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय के सचिव अलकेश कुमार शर्मा ने कहा, ‘‘हमें देश के हर हिस्से में डिजिटल सुविधा सुनिश्चित करनी चाहिए. हमें ये सुनिश्चित करना चाहिए कि डेटा की कीमतें सस्ती रहे और उपकरणों की लागत को कम करके डिजिटल को पाटने के लिए एक विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र तैयार किया जाए.’’
भाषा इनपुट्स के साथ
10:16 PM IST