Huawei ने फ्लैगशिप स्मार्टफोन P40, P40 Pro Plus और P40 Pro से उठाया पर्दा
Huawei: हुआवेई पी40 प्रो 50 MP अल्ट्रा विजन लेका क्वाड कैमरे और एक हुआवेई अल्ट्रा विजन सेंसर से लैस है. इसमें 1/1.28 इंच के सीएमओएस वाला सेंसर है, जिसे पहले कभी नहीं देखा गया है.
स्मार्टफोन में 4200 एमएच की बैटरी लगी है, जो 40 वॉट के हुआवेई सुपर चार्जर के माध्यम से तेजी से चार्ज होती है. (huawei)
स्मार्टफोन में 4200 एमएच की बैटरी लगी है, जो 40 वॉट के हुआवेई सुपर चार्जर के माध्यम से तेजी से चार्ज होती है. (huawei)
Huawei: टेक्नोलॉजी कंपनी हुआवेई (Huawei) कंज्यूमर बिजनेस ग्रुप ने अत्याधुनिक डिजाइन और ग्राउंड-ब्रेकिंग कैमरे वाले हुआवेई पी40 प्रो प्लस (Huawei P40 Pro Plus), हुआवे पी40 प्रो (Huawei P40 Pro) और हुआवे पी40 (Huawei P40) फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स से पर्दा उठा दिया है. हुआवेई पी40 प्रो 50 MP अल्ट्रा विजन लेका क्वाड कैमरे और एक हुआवेई अल्ट्रा विजन सेंसर से लैस है. इसमें 1/1.28 इंच के सीएमओएस वाला सेंसर है, जिसे पहले कभी नहीं देखा गया है. यह पहले के हुआवेई डिवाइस की तुलना में अधिक लाइट को कैप्चर कर सकता है. इसके चलते यूजर्स लो लाइट में भी परफेक्ट शॉट्स ले सकते हैं
32 MP सेल्फी और एक डेप्थ कैमरे के साथ इसमें ड्यूल कैमरा मौजूद है. यूजर्स इसके माध्यम से अमेजिंग डिटेल्स के साथ बेहतरीन सेल्फी ले सकते हैं. आईएएनएस की खबर के मुताबिक, हुआवेई पी40 में 40 MP अल्ट्रा-वाइड सिने कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी लंबाई 18 एमएम है और ये 1/1.54 इंच के सेंसर को सपोर्ट करते हैं. इनकी मदद से 3:2 आस्पेक्ट रेशियो के माध्यम से यूजर्स 4के क्वालिटी के वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते हैं.
कैमरा आईएसओ 51200 लाइट सेंसिटिविटी को सपोर्ट कर सकता है और 7680 एफपीएस अल्ट्रा-स्लो मोशन वीडियो को शूट करने में सक्षम है. पी40 प्रो में इनोवेटिव हार्डवेयर 5वीं पीढ़ी के इमेज सिग्नल प्रोसेसर (आईएसपी) और दा-विंची आधारित किरिन 990 एनपीयू (न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट) के साथ पूरी तरह से तालमेल करता है.
TRENDING NOW
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
स्मार्टफोन में 4200 एमएच की बैटरी लगी है, जो 40 वॉट के हुआवेई सुपर चार्जर के माध्यम से तेजी से चार्ज होती है. कंपनी के अनुसार, हुआवेई पी40 प्रो 9 अप्रैल को कतर में उपलब्ध होगा. हुआवेई पी40 प्रो और हुआवेई पी40 प्रो प्लस हुआवेई क्वाड-कर्व ओवरफ्लो डिस्प्ले से लैस हैं.
04:48 PM IST