Google का बड़ा प्लान, यहां बनाएगी 35 मंजिला ऑफिस टावर, इतने कर्मचारी बैठ सकेंगे
Google: इस इमारत के 2022 की दूसरी तिमाही में उपयोग के लिए तैयार होने की उम्मीद है. समाचार पत्र ऑस्टिन-अमेरिकन स्टेट्समैन की गुरुवार की रिपोर्ट के अनुसार, इस इमारत का निर्माण शुरू हो चुका है.
नया टॉवर 7,90,000 वर्ग फीट में होगा. (फोटो - जी न्यूज)
नया टॉवर 7,90,000 वर्ग फीट में होगा. (फोटो - जी न्यूज)
अमेरिकी रीयल एस्टेट में अपना निवेश बढ़ाते हुए गूगल ने कथित रूप से ऑस्टिन में 35 मंजिला एक इमारत के लिए एक पट्टे पर हस्ताक्षर किया है. इस इमारत के 2022 की दूसरी तिमाही में उपयोग के लिए तैयार होने की उम्मीद है. समाचार पत्र ऑस्टिन-अमेरिकन स्टेट्समैन की गुरुवार की रिपोर्ट के अनुसार, इस इमारत का निर्माण शुरू हो चुका है. इमारत में 5,000 कर्मियों के लिए कमरों की क्षमता होगी.
इतने क्षेत्र में होगा टावर
गूगल ने हालांकि इस सौदे पर कोई बयान नहीं दिया है. स्थानीय रीयल एस्टेट सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट ने बताया कि वेस्ट सेजर चावेज और न्यूसेस स्ट्रीट्स पर स्थित नया टॉवर 7,90,000 वर्ग फीट में होगा. सीएनबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, गूगल ने दिसंबर में न्यूयार्क सिटी में अपने नए परिसर के लिए एक अरब डॉलर के निवेश की घोषणा की थी.
फोटो - रॉयटर्स
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
10 करोड़ डॉलर का निवेश
सर्च इंजन ने नवंबर में घोषणा की थी कि वह कैलिफोर्निया के माउंटेन व्यू में स्थित अपने मुख्यालय के निकट सैन जोस में विशाल परिसर बनाने के लिए 21 एकड़ जमीन के लिए 10 करोड़ डॉलर का निवेश करेगा. 2018 में इससे पहले गूगल ने मैनहट्टन में 2.4 अरब में चेल्सिया मार्केट का अधिग्रहण किया था जो अमेरिका में 2018 में सबसे बड़ी रियल एस्टेट खरीदारी थी.
08:54 PM IST