Google Pay ने यूपीआई के लिए लॉन्च की Tap To Pay सर्विस, अब पेमेंट करना होगा और भी आसान
Google Pay Tap to Pay: गूगल पे ने अपने कस्टमर्स के लिए यूपीआई पेमेंट सर्विस को और आसान बनाने के लिए टैप टू पे सर्विस को लॉन्च करने की घोषणा की है.
Google Pay Tap to Pay: गूगल पे ने कस्टमर्स के लिए पेमेंट सर्विस को और बेहतर बनाने के लिए एक नई सुविधा 'टैप टू पे' (Tap to Pay) को लॉन्च करने की घोषणा की है. इसके लिए गूगल ने पाइन लैब्स (Pine Labs) के साथ साझेदारी की है. अभी तक 'टैप टू पे' सर्विस केवल कार्ड के लिए उपलब्ध थी.
आसाल होगी यूपीआई पेमेंट
पेमेंट करने के लिए कस्टमर्स को अपने फोन को पीओएस (POS) टर्मिनल पर टैप करना होगा. इस टैप सर्विस (Tap to Pay) से पेमेंट और अधिक आसान हो जाएगी. इसमें आपको अपने का इस्तेमाल करने क्यूआर कोड को स्कैन (QR Code) करना या UPI पिन को दर्ज नहीं करना होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
गूगल पे और Google PAC के बिजनेस हेड और साजिथ शिवानंदन ने एक बयान में कहा, "भारत में फिनटेक विकास दुनिया के लिए नई प्लेबुक लिख रहा है. पहले UPI के साथ रियल टाइम पेमेंट को चालू करना और फिर टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के साथ यूपीआई पेमेंट ट्रांजैक्शन के समय को बिल्कुल शून्य ही कर दिया गया है."
कहां काम करेगी सर्विस
गूगल पे कि यह सर्विस का इस्तेमाल कोई भी यूपीआई यूजर (UPI Users) कर सकता है, जो देश भर में कि सी भी पाइन लैब्स एंड्रॉइड POS टर्मिनल का उपयोग करके ट्रांजैक्शन करने के लिए अपने NFC स्मार्टफोन का उपयोग करना चाहते हैं. इसे रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) के साथ शुरू किया गया था और अब यह फ्यूचर रिटेल और स्टारबक्स (Future Retail and Starbucks) जैसे अन्य बड़े व्यापारियों के लिए उपलब्ध होगा.
कैसे करें इस्तेमाल
गूगल टैप टू पे (Tap to Pay) का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को सबसे पहले अपना फोन अनलॉक कर POS टर्मिनल पर टैप करना होगा. टैप करते ही गूगल पे (Google) ऐप ओपेन हो जाएगा. पेमेंट करने के लिए स्क्रीन पर Proceed टैप करें. पेमेंट पूरा होने के बाद आपकों सूचित किया जाएगा.
08:13 PM IST