Google I/O 2023: क्या है PaLM 2 टेक्नोलॉजी, 100 से भी ज्यादा प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को करेगा सपोर्ट- सुंदर पिचाई ने किया ऐलान
गूगल ने अपने इवेंट की शुरुआत AI से की हैं। कंपनी ने PaLM2 और Gemini को ऐलान किया है। यह एक अपडेटेड मॉडल है जो 100 से अधिक लैंग्वेज को सपोर्ट करता है।
Google IO 2023: गूगल ने अपने इवेंट में कई सारे अपडेट्स जारी किए. कंपनी ने इवेंट की शुरुआत AI से की हैं. कंपनी ने PaLM2 और Gemini को ऐलान किया है. यह एक अपडेटेड मॉडल है, जो 100 से ज्यादा लैंग्वेज को सपोर्ट करता है. बड़ा लैंग्वेज मॉडल (LLM) गणितीय परीक्षणों, कोडिंग, साथ ही रचनात्मक लेखन और विश्लेषण करने में सक्षम है. PaLM 2 के मूल में Google का नया TPU (टेंसर प्रोसेसिंग यूनिट) इंफ्रास्ट्रक्चर है, जो ऐसे मॉडलों के लिए कैलकुलेशन को संभालता है.
सुंदर पिचाई ने PaLM 2 का किया ऐलान
Google IO 2023 सुंदर पिचाई ने PaLM 2 का ऐलान किया है. PaLM 2 अलग अलग टास्क को आसानी से परफॉर्म कर सकता है. PaLM 2 के तहत कई प्रोडक्ट्स पेश किया गया है. आइये इसके बारे में डिटेल से जानते हैं.
PaLM2 मॉडल में नया क्या है?
PaLM2 के इस नए वर्जन का सबसे बड़ा आकर्षण यह है कि इसे 100 से अधिक लैंग्वेज को कवर करते हुए कई सारे टेक्स्ट पर अत्यधिक प्रशिक्षित किया गया है. इसने विभिन्न भाषाओं में मुहावरों, कविताओं और पहेलियों सहित छोटे टेक्स्ट को समझने, उसे लिखने और ट्रांसलेट करने की अपनी क्षमता में सुधार किया है.
20 से ज्यादा प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को करेगा सपोर्ट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
PaLM 2 20 से ज्यादा प्रोग्रामिंग लैंग्वेड के लिए कोड की व्याख्या, निर्माण और डिबग भी कर सकता है. यह पायथन और जावास्क्रिप्ट जैसी व्यापक रूप से इस्तेमाल की जाने वाली भाषाओं में माहिर है, इसके अलावा ये प्रोलॉग, फोरट्रान और वेरिलॉग में भी कोड जनरेट कर सकता है. PaLM कोडिंग सीखने में दुनिया भर के प्रोग्रामरों की सहायता करते हुए, आपको किसी भी लैंग्वेज में जरूरी डॉक्यूमेंटेशन भी दे सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:14 AM IST