Gmail ने आज पूरे किए 15 साल, दुनिया में इतने अरब हैं मासिक यूजर्स
Gmail: जीमेल के 1.5 अरब सक्रिय मासिक उपयोगकर्ता हैं. पॉल बुशीट द्वारा 1 अप्रैल 2004 को बनाई गई जीमेल को एक गीगाबाइट (जीबी) प्रति यूजर की स्टोरेज क्षमता के साथ शुरू किया गया था.
गूगल ने धीरे-धीरे एओएल मेल और हॉटमेल जैसी मेल सर्विसेज का स्थान ले लिया है. (सांकेतिक फोटो)
गूगल ने धीरे-धीरे एओएल मेल और हॉटमेल जैसी मेल सर्विसेज का स्थान ले लिया है. (सांकेतिक फोटो)
प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल की ईमेल सेवा-जीमेल के सोमवार को 15 वर्ष हो गए. जीमेल के 1.5 अरब सक्रिय मासिक उपयोगकर्ता हैं. पॉल बुशीट द्वारा 1 अप्रैल 2004 को बनाई गई जीमेल को एक गीगाबाइट (जीबी) प्रति यूजर की स्टोरेज क्षमता के साथ शुरू किया गया था. जीमेल आज 15 जीबी का स्टोरेज नि:शुल्क देती है. यूजर्स 50 एमबी तक के ईमेल रिसीव कर सकते हैं जिनमें अटैचमेंट्स भी हो सकते हैं, वहीं यूजर्स 25 एमबी तक का ईमेल भेज सकते हैं.
बड़ी फाइलें भेजने के लिए यूजर्स फाइल गूगल ड्राइव से मैसेज में इन्सर्ट कर सकते हैं. सीएनईटी की रिपोर्ट के अनुसार, "याहू के 22.8 करोड़ सक्रिय मासिक उपभोक्ता हैं. गूगल ने धीरे-धीरे एओएल मेल और हॉटमेल जैसी मेल सर्विसेज का स्थान ले लिया है." उपभोक्ताओं के लिए यह भी नि:शुल्क है लेकिन जीमेल अब प्रजेंटेशन और वर्ल्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर जैसे उद्यमी उत्पादों के लिए निशुल्क नहीं रहा है.
ज़ी बिज़नेस वीडियो यहां देखें:
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जीमेल के एक साल बाद कंपनी ने गूगल मैप्स लॉन्च किया जो अब वेब पर मानचित्र की प्रमुख सेवा है. गूगल सबसे बड़ा मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड और सबसे बड़ी वीडियो शेयरिंग साइट यूट्यूब भी लाया. कंपनी ने क्रोम ब्राउजर बनाया जिसके बाद माइक्रोसॉफ्ट इंटरनेट एक्सप्लोरर को वरीयता देने वाले यूजर क्रोम ब्राउजर को चुनने लगे.
06:17 PM IST