Xiaomi के दमदार फोन्स इस दिन देंगे दस्तक- जानिए लॉन्च डेट, स्पेसिफिकेशंस, कीमत से लेकर सबकुछ
Xiaomi Redmi Note 12, Note 12 Pro, Note 12 Pro Plus: शाओमी अपने यूजर्स के लिए मार्केट में दमदार स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने वाली है. इसमें कई खास फीचर्स दिए जाएंगे. यहां जानिए फीचर्स, कीमत से लेकर सबकुछ
Xiaomi Redmi Note 12, Note 12 Pro, Note 12 Pro Plus: शाओमी का सब ब्रांड रेडमी जल्द यूजर्स के लिए दमदार स्मार्टफोन्स लेकर आ रहा है. इस बीच रेडमी ने चीन में अपने अपकमिंग स्मार्टफोन की रिलीज को ऑफिशियली कन्फर्म कर दिया है. स्मार्टफोन कंपनी ने अपने टीजर पोस्ट की एक झलक Weibo पर शेयर की है, जहां कंपनी ने अपने इसी महीने Redmi Note 12 सीरीज को लाने की अनाउंसमेंट की है. बता दें कंपनी इस महीने अपने 3 स्मार्टफोन Redmi Note 12, Redmi Note 12 Pro, और Redmi Note 12 Pro को लॉन्च करेगी. आइए जानते हैं डीटेल.
कंपनी ने फिलहाल लॉन्च की कन्फर्मेशन नहीं दी है. जहां जानने को मिला कि कंपनी अपने Redmi Note 12, Redmi Note 12 Pro, और Redmi Note 12 Pro को अगले महीने यानी नवंबर के महीने में लॉन्च करेगी. हालांकि ये सिर्फ एक अनुमान है, लेकिन हम आपको कंपनी की तरफ से ऑफिशियल अनाउंसमेंट आने की सलाह देंगे. कंपनी की ऑफिशियल रिलीज के अनुसार सबसे पहले Redmi Note 12 और Redmi Note 12 Pro को लॉन्च किया जाएगा. इसमें आपको चिपसेट, MediaTek Dimensity 1080 SoC और Fast Charging का ऑप्शन मिलेगा.
Redmi Note 12 सीरीज स्पेसिफिकेशंस
Redmi Note 12 सीरीज AMOLED डिस्प्ले और हाई रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. Note 12 Pro और Note 12 Pro+ में Dimensity 1080 SoC और 5,000mAh बैटरी की सुविधा मिलेगी. Note 12, Note 12 Pro और Note 12 Pro+ में मिलेगा 67W, 120W और 210W फास्ट चारिंग सपोर्ट.
TRENDING NOW
बता दें, हाल ही में रेडमी ने अपना भारत में रेडमी टैबलेट (Redmi Pad) लॉन्च किया है. इस टैबलेट में कंपनी ने कई खास फीचर्स दिए हैं, जिससे एक है MediaTek Helio G99 प्रोसेसर. साथ ही इसमें 90Hz डिस्प्ले, 8MP HD फ्रंट कैमरा दिया हुआ है. इसके अलावा ये 3 वेरिएंट्स 3GB+64GB, 4GB+128GB और 6GB + 128GB के साथ उपलब्ध है, जिसमें Graphite Grey, Moonlight Silver और Mint Green colour ऑप्शन मिलेगा.
रेडमी पैड में 10.61 इंच डिस्प्ले दी गई है, जो 2K रेजलुशन 2,000 x 1200 पिक्सल और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इसकी स्क्रीन रेशियो 15:9 है, जिसमें 10-bit डिस्प्ले पैनल मिलेगा.
12:49 AM IST