Smartwatch Under ₹2,000: बारिश में Pack करके रखें अपना Smartphone, ये Water Ressitant Watch हर काम करेगी पूरा
Smartwatch Under ₹2,000: Gizmore Prime में 10 दिनों का Battery Backup मिलता है. ये 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड, SpO2 मॉनिटर, 24x7 हार्ट रेट मॉनिटर, कैलोरी काउंटर जैसे फीचर्स से लैस है. जानिए इसकी खासियत.
Smartwatch Under ₹2,000: Gizmore ने इंडियन मार्केट में दमदार फीचर्स से लैस Cheapest Smartwatch उतार दी है. इसका नाम Gizmore Prime है. ये स्मार्टवॉच बड़ी स्क्रीन, ऑलवेज ऑन डिस्प्ले और लेदर स्ट्रैप के साथ आती है. Gizmore Prime वॉच को यूजर्स ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और कंपनी की ऑफिशियल साइट Gizmore से 29 जून को खरीद सकते हैं. इस वॉच की कीमत 2,499 रुपए है, लेकिन इसे ग्राहक स्पेशल लॉन्च प्राइज 1,799 रुपए में खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं Gizmore Prime के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन.
क्या है Gizmore Prime Watch की खासियत
इस वॉच की प्रीमियम जिंक अलॉय बॉडी है, जिसकी स्ट्रेप चमड़े से बनी हुई है. इसमें एक एक्टिव क्राउन कंट्रोल है, जो गोल डायल के साथ आती है, जिसमें साइड बटन के साथ मिलकर सहज नेविगेशन का एक्सपीरियंस मिलेगा. इसे कंपनी ने मार्केट में ब्लैक और ब्राउन कलर ऑप्शन में उतारा है. Gizmore Prime IP67 Rating से लैस है. यानि वॉच में वॉटर और डस्ट से प्रोटेक्शन मिलता है.
Gizmore Prime Watch स्पेसिफिकेशंस
TRENDING NOW
इस वॉच में 500 Nits Brightness मिलती है. यह 2.5D कर्व्ड स्क्रीन, 412 x 412 पिक्सल डेंसिटी के साथ आती है. यह डिस्प्ले क्लाउड-बेस्ड वॉच फेस और स्प्लिट स्क्रीन फंक्शनैलिटी सपोर्ट के साथ आती है. इससे यूजर होम स्क्रीन पर राइट की ओर स्वाइप करके आमतौर पर उपयोग किए जाने वाले ऐप्स, सेटिंग्स और अन्य सर्विसेस का यूज कर सकेंगे.
Gizmore Prime Watch फीचर्स
इस स्मार्टवॉच को खास फिटनेस और हेल्थ को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है. Gizmore Prime में 10 दिनों का Battery Backup मिलता है. ये 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड, SpO2 मॉनिटर, 24x7 हार्ट रेट मॉनिटर, कैलोरी काउंटर, हाइड्रेशन अलर्ट सिस्टम, मंथली मेंस्ट्रुअल साइकिल, स्लीप मोड, स्ट्रेस मॉनिटर और ब्रीद मोड के साथ आती है.
किस ऐप से करेगी रन?
इस Smartwatch को ऑपरेट करने के लिए यूजर्स को ऐप स्टोर से Co FIT ऐप लॉन्च करना होगा. अगर आप रनिंग करते या साइकिल चलाते हैं, तो मोबाइल ऐप आपके स्मार्टफोन के GPS के साथ कनेक्ट होगा. इसका यूज करके आप स्मार्टवॉच को रियल टाइम में मैप्स को अपडेट करने की सुविधा प्रदान करती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:52 PM IST