Xplore Lifestyle ने लॉन्च किया AIROFIT Active, दुनिया का पहला स्मार्ट रेस्पिरेटरी डिवाइस, जानें कीमत और खासियत
Xplore Lifestyle: Airofit Pro की कीमत 34,990 रुपये रखी गई है. स्मार्ट लंग्स प्यूरीफायर की मदद से इंस्पिरेटरी और एक्सपिरेटरी दोनों मसल्स को ट्रेन किया जा सकता है.
Xplore Lifestyle ने लॉन्च किया AIROFIT Active, दुनिया का पहला स्मार्ट रेस्पिरेटरी डिवाइस, जानें कीमत और खासियत
Xplore Lifestyle ने लॉन्च किया AIROFIT Active, दुनिया का पहला स्मार्ट रेस्पिरेटरी डिवाइस, जानें कीमत और खासियत
AIROFIT Active: एक्सप्लोर लाइफस्टाइल ने एयरोफिट प्रो का हल्का वर्जन 'एयरोफिट एक्टिव' लॉन्च किया है. यह दुनिया का पहला स्मार्ट रेस्पिरेटरी ट्रेनिंग डिवाइस है. इस डिवाइस से दिन में 4 मिनट की ट्रेनिंग का उतना ही असर होता है जितना कि हफ्ते में दो बार 53 मिनट के VO2 वर्कआउट का रहता है. यह डिवाइस सांस लेने के अन्य पहलुओं जैसे श्वसन शक्ति को बेहतर बनाने, सांस थामने की क्षमता को बढ़ाने, एनारोबिक थ्रेसहोल्ड और रिलैक्ससेशन में भी मददगार है.
सेहत की लिहाज से बेहतर डिवाईस
एयरोफिट एक्टिव को खेलों में बेहतर प्रदर्शन और सामान्य सेहत को बेहतर बनाने के उद्देश्य से डिजाइन किया गया है. एयरोफिट एक्टिव एक्सप्लोर लाइफस्टाइल की तरफ से बाजार में उतारा गया एक बहुत ही बेहतरीन और उपयोगी उत्पाद है. इस डिवाइस की मदद से बहुत ही आसान तरीकों से ट्रेनिंग में गाइडेंस मिलती है और केवल तीन सेशन में एक खिलाड़ी अपनी सांस लेने की विधियों और क्षमता में काफी सुधार कर सकता है. जब उसकी सांस लेने की क्षमता में सुधार होगा तो उसके खेल के प्रदर्शन में अपने आप निखार आयेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
क्या है इसकी खासियत
यह डिवाइस सभी प्रकार के खेलों के एथलीटों और खिलाड़ियों के लिए उपयोगी है. फिर चाहे व्यक्ति कोई भी खेल खेलता हो, फिर उसे चाहे बहुत ज्यादा मेहनत या ट्रेनिंग करनी पड़ती हो, हर खिलाड़ी इस डिवाइस का इस्तेमाल कर सकता है. यह अनुमान लगाया गया है कि इस डिवाइस से दिन में 4 मिनट की ट्रेनिंग का वैसा ही प्रभाव होता है जितना कि हफ्ते में दो बार 53 मिनट के VO2 मैक्स वर्कआउट का एथलीटों पर होता है.
क्या है कीमत
Airofit Pro की कीमत 34,990 रुपये रखी गई है. स्मार्ट लंग्स प्यूरीफायर की मदद से इंस्पिरेटरी और एक्सपिरेटरी दोनों मसल्स को ट्रैन किया जा सकता है. यह डायाफ्राम और सांस लेने की अन्य मांसपेशियों को रेजिस्टेंस ट्रेनिंग के अधीन करके काम करता है, जो कि एक एक्सरसाइज है और इसमें रेजिस्टेंस व्हील को शामिल किया जाता है, इस दौरान यह डिवाइस एयरफ्लो को भी एडजस्ट करता है.
नींद और इम्यूनिटी होगी बेहतर
इस डिवाइस को अपने सहूलियत के अनुसार एडजस्ट किया जा सकता है. खिलाड़ी अपनी क्षमता और सांस लेने के तरीके के अनुसार इस डिवाइस का इस्तेमाल कर सकता है इसके अलावा वह अपनी पिछली ट्रेनिंग का डेटा भी इसमें देख सकता है. ट्रेनिंग दर ट्रेनिंग पर नज़र रखने से खिलाड़ी अपने खेल की क्षमता में सुधार कर सकता है. इसके अलावा यह डिवाइस जो लोग खेल नहीं खेलते हैं उनके लिए भी मददगार है. यह डिवाइस तनाव को कम करती है, नींद को गुणवत्ता को बेहतर बनाती है और इम्युनिटी को भी मजबूत करती है.
डिवाइस की खासियत
- यह एक खिलाड़ी वाले खेल या टीम के रूप में खेले जाने खेल में खिलाड़ियों को हर स्तर पर मदद कर सकता है. इससे क्षमता और गति दोनों बढ़ सकती है.
- इस डिवाइस में आप पहले हो चुकी ट्रेनिंग के भी रिजल्ट देख सकते हैं जिसके अनुसार खिलाड़ी अपने प्रदर्शन को बढ़ा सकता है
- डिवाइस का उपयोग वेगस नर्व को भी उत्तेजित करता है, जिससे व्यक्ति को बेहतर रिलैक्सेशन प्राप्त करने में मदद मिलती है. यह डिवाइस उन लोगों के लिए महत्वपूर्ण है जो स्पोर्ट्स इवेंट्स के बीच आराम करना पसंद करते हैं और तरोताजा महसूस करना चाहते हैं.
- जो लोग कोई खेल नहीं खेलते हैं उनके लिए भी यह डिवाइस काफी उपयोगी है. यह आम लोगों के सम्पूर्ण स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में भी सहयोग कर सकती है.
- यह डिवाइस खेल में आपके प्रदर्शन को बेहतर तो बनाती ही है साथ ही साथ सामान्य सेहत को भी अच्छी करती है.
- इस डिवाइस द्वारा बहुत ही आसान तरीकों से ट्रेनिंग में गाइडेंस मिलती है और केवल तीन सेशन में एक खिलाड़ी अपनी सांस लेने की विधियों और क्षमता में काफी सुधार कर सकता है.
क्या कहते हैं सीईओ और फाउंडर
एक्सप्लोर लाइफस्टाइल के सीईओ और फाउंडर श्री पंकज बलवानी ने इस डिवाइस के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा, "हम सभी जानते हैं कि लंबे समय तक सही ढंग से और लगातार सांस लेना एथलीटों के प्रदर्शन और उनके स्पोर्टिंग इवेंट्स और एक्टिविटीज में बेहतर प्रदर्शन करने में कितना जरूरी होता है. किसी खेल में एक विशेष तरह की स्किल और कलात्मकता चाहिए होती है, लेकिन इसके अलावा भी समय से पहले बिना थके आराम से और लंबे समय तक सांस लेने की भी जरूरत खिलाड़ियों को होती है.
खिलाडियों का प्रदर्शन होगा बेहतर
ऐसा देखा गया है कि जो लोग खेल के मैदान में सबसे लंबे समय तक टिकते हैं, वही जीतते हैं. जिनमे कम सहनशक्ति और कम ताकत होती है वही हारते हैं. बेहतर प्रदर्शन करने वाले एथलीट के लिए अपनी मांसपेशियों के लिए ज्यादा ऊर्जा की जरूरत होती है, नियमित रूप से सांस लेने वाली ऑक्सीजन द्वारा उत्पादित ऊर्जा एथलीटों के लिए पर्याप्त नहीं होती है. इसलिए हमारे द्वारा पेश की जा रही यह डिवाइस एथलीट की मांसपेशियों को बिना ऑक्सीजन वाले वातावरण में उन्हें बेहतर प्रदर्शन करने के काबिल बनाती है. यह डिवाइस सांस लेने की क्षमता को बेहतर बनाकर फेफड़ों की क्षमता में बढ़ोत्तरी करके खिलाड़ी की एनारोबिक थ्रेसहोल्ड को बढ़ाती है. एथलीटों के दो गेम के बीच आराम करना बहुत जरूरी होता है, आराम से उन्हें अगले गेम में बेहतर प्रदर्शन करने में मदद मिलती है. यह डिवाइस खिलाड़ियों की इस जरूरत को भली भांति पूरी करती है."
01:03 PM IST